मंदिरों में घुसकर इमरान ने फैलाई गंदगी, मूर्तियों के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीकर- राजस्थान में सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिन मंगलवार को हिन्दूओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का एक मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक इमरान ने कथित तौर पर जिले के तीन अलग-अलग मंदिरों में घुसकर मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया हैं।

पहली घटना जिले के नानी गेट के पास स्थित बालाजी मंदिर की बताई जा रहीं है, जहां आरोपी इमरान पुजारी की अनुपस्थिति में मंदिर में घुस गया और मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने मंदिर में गंदगी करते हुए बालाजी की मूर्ति को पहनाई गई पोशाक को भी उतार कर फेंक दिया, इस पूरी घटना की भनक जैसे ही एक दुकानदार को लगी तो आरोपी उसे चकमा देकर फरार हो गया हैं।

आपको बता दे कि दूसरी घटना जिले के सालासर रोड स्थित निर्मल ट्रेडिंग कंपनी के पास स्थित बालाजी मंदिर में हुई है, जहां निर्मल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक धीरज माटोलिया ने बताया कि मंगलवार शाम वह अपनी दुकान पर ही थे। इसी दौरान एक युवक आया, जिसके शरीर पर सिंदूर लगा हुआ था। वह जबरन मंदिर में घुसने की जिद्द करने लगालगा, जिसके बाद उसके दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी प्रद्युम्न ने मंदिर खोल दिया।

लेकिन जब थोड़ी देर बाद मंदिर जाकर देखा तो मूर्ति की पोशाक के साथ छेड़छाड़ की गई थी और मंदिर में चारों तरफ पान-मसाला थूक कर गंदगी की गई थी। जिसके बाद कंपनी के मालिक धीरज ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। वहीं तीसरी घटना सीकर जिले के गुलाव देवी स्कूल के पास स्थित एक मंदिर से सामने आई है, जहां ठीक दो घटनाओं की तरह ही मूर्ति की पोशाक के साथ छेड़छाड़ कर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।

वहीं एकाएक हुई घटनाओं के मामले में शहर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि उक्त मामले में धीरज माटोलिया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। लेकिन अभी भी यह कह पाना मुश्किल है कि आरोपी इमरान के द्वारा ही तीनों घटनाओं को अंजाम दिया गया है, पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ कर रहीं हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सवर्ण छात्रों पर HOD लगा रहीं SC-ST एक्ट, चप्पलों से डराया, BHU में छात्रों का धरना

Next Story

एक लाख रूपए के लिए गरीब पुजारी को SC-ST एक्ट में फसाया, फांसी लगाकर दे दी जान, लोगों में आक्रोश

Latest from राजस्थान

EWS आरक्षण में सरलीकरण न करने पर लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहिष्कार की चेतावनी, राजपूत संगठनों का धरना प्रदर्शन

पाली- राजस्थान में श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेश भर में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में…

महंत बालकानंद गिरी को लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकी, कहा 20 करोड़ दो नहीं तो गोलियों से भून देगें, करेगें गोगामेड़ी जैसा हाल

सवाईमाधोपुर- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील स्थित पादड़ी तोपखाने के महंत और जूना…