औरंगाबाद- एससी एसटी एक्ट के दुरूपयोग का नया मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की खबर चलाने पर पत्रकार आलोक कुमार पाण्डेय के खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया हैं. आरोप है कि नाराज प्रधान के द्वारा पत्रकार और उसके बेटे के ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं.
पीड़ित पत्रकार ने की कार्रवाई की मांग
पत्रकार आलोक कुमार पाण्डेय ने अम्बा थाने में आवेदन देकर बताया कि परता ग्राम पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी राय के काम और उनकी पुत्र वधू के फर्जी प्रमाण पत्र के खिलाफ खबर चलाई थी, जिसके बाद मुखिया ने उनके खिलाफ फर्जी एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया हैं. पीड़ित ने बताया कि बीते दिन गुरूवार को मुखिया और उसके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों से उन पर हमला बोल दिया. इस दौरान मुखिया ने अपनी पिस्टल से भी फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह गाँव वालों ने उन्हें रोक लिया.
पीड़ित ने बताया कि यह पूरी घटना उस वक्त की है, जब उसका बेटा अंबुज कुमार पाण्डेय अपनी स्कूटी से भालुवाही खुर्द स्थित मिल से आटा लेकर लौट रहा था. लेकिन तभी रास्ते में मृत्युंजय राय के घर के पास मुखिया श्याम बिहारी राय और उसके बेटे नवनीत राय ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसे रोक लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित पत्रकार ने हमले का वीडियो भी उपलब्ध कराया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पत्रकार और उसके बेटे को किस बेरहमी के साथ पीटा जा रहा हैं.
इतना ही नहीं इस पूरे मामले में मुखिया श्याम बिहारी राय ने पत्रकार आलोक कुमार पाण्डेय और उसके बेटे पर पैसे मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं. वहीं अम्बा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित पत्रकार आलोक कुमार पाण्डेय की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रहीं हैं. उन्होंने कहा दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
Kapil reports for Neo Politico Hindi.