इंदौर: शहर के बाणगंगा माता मंदिर से चांदी का छत्र चुराने वाले बदमाश को पुलिस थाना बाणगंगा ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी किये गए छत्र को बरामद कर लिया है।
आरोपी की पहचान विशाल वर्मा पिता श्यामलाल वर्मा उम्र 28 साल निवासी बलाई मोहल्ला थाना बाणगंगा इन्दौर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी इससे पहले कई और आरोपों में जेल जा चूका है।
पुलिस द्वारा पूछताछ व जानकारी करने पर पता चला कि विशाल वर्मा के द्वारा उसकी प्रेमिका से विवाद हो जाने के कारण दिनांक 15 मार्च को सुन्दरनगर क्षेत्र से उसकी प्रेमिका की ढाई साल की पुत्री का भी अपहरण कर लिया था।
उक्त संबंध में थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 386/2022 धारा 363 पंजीबद्ध किया गया था। विशाल ग्राम गुजरी मानपुर में बालिका को उसकी मौसी के घर छोड़ कर भाग कर फरार हो गया था। जहां से बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया था। बदमाश विशाल वर्मा की उक्त अपराध में भी गिरफ्तारी की गई हैं ।
क्या था मामला
25 मार्च को पुलिस को सुचना दी गई कि मंदिर से भगवान का छत्र चोरी कर लिया गया है। जिसकी कीमत 5 लाख रूपए से अधिक थी। पुलिस टीम के द्वारा मंदिर चोरी की घटना के संबंध में संवेदनशील तरीके से त्वरित रुप से कार्यवाही कर घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटैज चैक किये गए । घटना स्थल पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटैज में मंदिर चोरी के फुटैज दिखाई दिये। आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने दबिश देखर उसके घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया।
ग्रिल के बीच से घुसकर चुराया छत्र
आरोपी ने बिना ताला तोड़े ग्रिल के बीच से घुसकर छत्र की चोरी की थी। जिसको देखने के लिए पुलिस ने सीन को रेक्रेट कराया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी विशाल ने पुलिस के सामने डेमो में बताया कि वह किस तरह दो रेलिंग के बीच से मंदिर में घुसा और चोरी कर फरार हुआ था।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121
OR Become a Patron! (Donate via Patreon)
Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…
Kapil reports for Neo Politico Hindi.