फतेहाबाद – एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग का मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले से सामने आया है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते दो लोगों ने अपने दोस्त की सहायता से झूठा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करा दिया।
दोस्त की सहायता से दर्ज कराया केस
यह पहला मौका नही है जब एससी एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। देखा जाये तो ऐसे कई मामले है, जो पैसे के लालच और अन्य साजिशों के तहत दर्ज करा दिए जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला फतेहाबाद के टोहाना का है, जहां कुछ लोगों द्वारा एससी एसटी एक्ट की आड़ में झूठे केस दर्ज कराये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि साजिशकर्ता गौरव गोयल और बंसी सैनी ने अपने दोस्त प्रताप खोबड़ा की सहायता से झूठा केस दर्ज करवाया था।
पुलिस द्वारा पूछताछ में गौरव ने बताया कि उसके चाचा के लड़के की ससुराल पक्ष में मनमुटाव चल रहा है। इसलिए उसने अपने साथी प्रताप खोबड़ा व अन्य साथियों की मदद से झूठा एससी एसटी एक्ट का केस दर्ज करवाया था।
झूठे केस में गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन
इतना ही आश्चर्य तो तब हुआ जब झूठा केस दर्ज कराने के बाद प्रताप खोबड़ा कथित आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए अपने साथियों के साथ टोहाना के लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठ गया। लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस को गौरव द्वारा सच्चाई का पता चल चुका है, तो वह धरना छोड़ अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया। वही पुलिस प्रताप खोबड़ा व अन्य साथियों की तलाश कर रही हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.