कोटा: राजस्थान के कोटा में कक्षा 2 के पाठ्यक्रम की एक पुस्तक में आपत्तिजनक शिक्षा देने का मामला सामने आया है, जिस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए बजरंग दल ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की हैं।
बजरंग दल का आरोप है कि कान्वेंट स्कूल के गैर मुस्लिम बच्चों को पाठ्यक्रम के माध्यम से इस्लामिक शिक्षा दी जा रही हैं, उन्हें अम्मी और अब्बू बोलना और पढ़ना सिखाया जा रहा हैं।
गैर मुस्लिम बच्चों को दी जा रही वर्ग विशेष की शिक्षा
दरअसल मामला स्कूली पाठ्यक्रम से जुड़ा हुआ है, जहां कान्वेंट स्कूल में पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए बच्चों के परिजनों ने घटना के बारे में बजरंग दल को अवगत कराया हैं।
वहीं बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके बच्चों के कक्षा -2 के पाठ्यक्रम में उन्हें अनावश्यक चीजें पढ़ाई व सिखाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा -2 की पुस्तक गुलमोहर ( लेग्वेज फाॅर लाइफ) के पहले चेप्टर ‘टू बिग टू स्माॅल’ में मदर और फादर की जगह उन्हें अम्मी और अब्बू पढ़ाया जा रहा हैं। इतना ही नही वही छटे चेप्टर में उन्हें नाॅनवैज के बारे में पढ़ाया जा रहा है, जिसमें बताया गया है कि पैरेंट्स किचन में है और वह बिरयानी बना रहे हैं।
आगे योगेश रेनवाल का कहना है कि बच्चों के परिजनों ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे घर पर भी उन्हें अम्मी और अब्बू कह कर पुकार रहें है और तो और घर पर बिरयानी भी बनाने को बोल रहे हैं।
हालांकि अभी तक इस मामले किसी भी बच्चे के परिजनों द्वारा शिकायत नही की गई है, लेकिन बजरंग दल की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने आपत्ति दर्ज कर ली हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.