हजारीबाग- झारखंड के हजारीबाग जिले में बरही थाना क्षेत्र के करियातपुर गाँव में ग्रामीणों ने भीम आर्मी के सदस्यों पर सामाजिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भीम आर्मी के सदस्यों के द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति के सरकारी जमीन पर कब्जा करके बाबा साहब के स्मारक का निर्माण करवाया जा रहा है, जहां ग्रामीणों के द्वारा दुर्गा पूजन या अन्य धार्मिक कार्यक्रम, मेले आदि का आयोजन किया जाता हैं।
आवेदन देकर कार्रवाई की मांग
बरही स्थित करियातपुर गाँव के लोगों ने थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया कि भीम आर्मी के सदस्य लक्ष्मण रविदास, राहुल कुमार, सुनील रविदास, जीतेंद्र रविदास, अनिल रविदास, हेमंत रविदास और पारस शरण देव के द्वारा करियातपुर दुर्गा के बगल में स्थित मैदान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का स्मारक बनाया जा रहा है, जहां बीते दिनों 21 जून को उन लोगो के द्वारा स्मारक का शिलान्यास भी कर दिया गया हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह पर बाबा साहब का स्मारक बनाया जा रहा है, उस जगह पर दुर्गा पूजा एवं अन्य कार्यक्रमों में मेले आदि का आयोजन किया जाता हैं। ऐसे में पूरी आशंका है कि भविष्य में भीड़-भाड़ के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता हैं। जिसको लेकर भविष्य में दो समुदाय के बीच टकराव की स्थिति भी निर्मित हो सकती हैं।
वहीं इस पूरे मामले में आक्रोशित करियातपुर वासियों ने आवेदन की प्रति सांसद प्रतिनिधि और जिला परिषद सदस्य को भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की गई हैं। स्थानीय मुखिया मनोज कुमार का कहना है कि पूरा मामला सरकारी जमीन से संबंधित है, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने सीओ से न्यायोचित कार्रवाई की मांग की हैं।
इतना ही नहीं सीओ देवाशीष टोप्पो का कहना है कि मामला सरकारी जमीन से संबंधित है, ऐसे में बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.