कालभैरव मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बांसवाड़ा- राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सदर थाना क्षेत्र के जनामेड़ी गाँव में शुक्रवार की रात कालभैरव मंदिर की देखभाल और पूजा पाठ करने वाले पुजारी रणछोड़ भगत को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुजारी के परिजन उन्हें आनन फानन में उन्हें एमजी अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया हैं.

घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचा गया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं. वहीं मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पुजारी के बेटे का कहना है कि उसके पिता या परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

बेटे के साथ मंदिर बंद कर घर लौट रहे थे पुजारी

बता दे कि मृतक पुजारी रणछोड़ भगत बीस साल से गाँव में रहकर पास ही स्थित कालभैरव मंदिर की देखभाल और पूजा पाठ का काम करते थे, हर रोज वे ही सुबह मंदिर खोला करते थे और रात को पूजा पाठ के बाद वे ही मंदिर में ताला लगाकर मंदिर बंद करके घर जाते थे. लेकिन कल रात जब वह अपने बेटे के साथ मंदिर बंद करके घर जा रहें थे, इसी दौरान बाइक सवार कुछ बदमाशों ने पीछे से उन पर हमला कर दिया.

पुलिस के अनुसार पुजारी रणछोड़ भगत शुक्रवार रात के आठ बजे मंदिर में ताला लगाकर घर वापस जा रहें थे, इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उनमें से एक युवक पुजारी के पास आया और हथियार निकाल कर पुजारी पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं हमले के बाद पुजारी के बेटे व परिजनों ने हमलावरों का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए.

वहीं इस पूरे मामले में एएसपी कानसिंह भाटी का कहना है कि हत्या के पीछे का कारण अभी अज्ञात है, मामले की जांच और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, कहा अदालतें बेईमान, इंशाअल्लाह हमें सड़कों पर उतरकर लड़ना होगा

Next Story

बिहार- देवी मंदिर में फेंके मांस के टुकड़े, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर रोड किया जाम

Latest from राजस्थान

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…