25 हजार का इनामी गौतस्कर गोविंद यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार, गौ हत्या के ५ मामले थे दर्ज

मिर्जापुर- उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और वांछित/इनामी अपराधियों तथा गौतस्करों पर कार्रवाई करने के संबंध में चुनार पुलिस के हाथों की एक बड़ी सफलता लगी है, पुलिस ने वाहन चैंकिग के दौरान मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी गौतस्कर गोविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयोग की गई बिना नंबर की एक टीव्ही स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद की हैं।

मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

बता दे कि मिर्जापुर एसपी अभिनंदन के दिशा निर्देश पर जिले में आपराधिक गतिविधियों को रोकने और इनामी बदमाशों, गौतस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में चुनार पुलिस के द्वारा सिद्धनाथ की दरी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी, लेकिन जैसे ही एक बाइक सवार गौतस्कर को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगीं और आरोपी जमीन पर ही गिर गया।

Ujjain Madhya Pradesh

मुठभेड़ में घायल आरोपी गोविंद पिता राजकुमार यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर भिजवाया गया हैं। गौतस्कर आरोपी अहरौरा थाना क्षेत्र के मझियार पहाड़ का निवासी बताया जा रहा हैं। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई हैं।

आरोपी पर कई जनपदों में मुकदमे दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपी गोविंद पिता राजकुमार यादव उम्र 25 वर्ष के खिलाफ मिर्जापुर के चुनार और राजगढ़ थाने में पहले से ही पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हैं। वहीं इसके अलावा जौनपुर, चन्दौली और सोनभद्र जनपद में भी आरोपी के खिलाफ गौतस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी युवक कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा उसके ऊपर 25 हजार की इनाम राशि की घोषणा की गई थी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

श्रीराम शोभायात्रा पर बदमाशों ने किया पथराव, भीम आर्मी से जुड़े बताएं जा रहें आरोपी, मुकदमा दर्ज

Next Story

भीम आर्मी समर्थकों ने उखाड़ फेंकी सरदार पटेल की मूर्ति, हुई आगजनी, जय भीम के लगे नारे

Latest from उत्तर प्रदेश