/

स्कूल में शराब पीकर पहुंचा शिक्षक रामलाल अहिरवार, बच्चों और उनके परिजनों से की अभद्रता, हुआ निलंबित

सागर- शिक्षक की गरिमा को तार-तार कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी से सामने आया है, जहां जमनापुर परासिया प्राथमिक विद्यालय का एक शिक्षक रामलाल अहिरवार शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और कक्षा में मौजूद बच्चों के स्कूल बैगों पर जाकर सो गया। आरोप है कि नशे में धुत शिक्षक रामलाल के द्वारा कक्षा में उपस्थित बच्चों के साथ मारपीट गई और विरोध करने पर बच्चों के परिजनों के साथ भी अभद्रता की गई है। हालांकि शिक्षक की इन हरकतों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने नशेड़ी शिक्षक रामलाल अहिरवार को तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है।

नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल

बता दे कि ग्राम जमनापुर परासिया प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार का एक वीडियो सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत बच्चों के बीच अजीबोगरीब हरकते करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह वह विधार्थियों के बैगों पर सोता हुआ नजर आ रहा है। वहीं जब ग्रामीणों को इसकी खबर लगी तो उन्होंने स्कूल पहुंच कर शिक्षक से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नशे में इस कदर धुत था कि वह खुद को संभाल ही नही पा रहा था।

इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब शिक्षक रामलाल को अकेले में ले जाकर उन्होंने बात की तो उसने खुद शराब पीकर स्कूल आने की बात को स्वीकार लिया। साथ ही कक्षा तीसरी के विधार्थियों ने बताया कि सर कई बार स्कूल में शराब पीकर आते है और मारपीट करते है, जिसके बाद ग्रामीणों ने नशे में धुत शिक्षक के खिलाफ रहली थाने में एक आवेदन दिया है।

हमें लगी जानकारी के अनुसार शराबी शिक्षक रामलाल एक बार पहले भी अपनी इन्हीं हरकतों के कारण सस्पेंड हो चुका है, वहीं देवरी ब्लॉक के बीईओ अजय नगरिया का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस पूरे मामले में संकुल प्राचार्य से जांच करवाई जाएगी, जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ब्राह्मण पत्रकार की निर्मम हत्या, बदमाशों ने सड़क पर घेर कर चाकूओं से किया लहुलुहान

Next Story

इलाज कराने गए मरीज को चिकित्सक ने निकाला बाहर, दी SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी, ग्रामीणों में आक्रोश

Latest from Madhya Pradesh

ब्राह्मणों का धर्म बोल बोलकर किया प्रताड़ित, MBBS छात्र ने की आत्महत्या, मां ने कहा “मैंने अपना कोहिनूर खो दिया”

इंदौर: शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र पंशुल व्यास की आत्महत्या ने…

पंचायत के तालाब पर दलित युवक ने किया कब्जा, ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत, कहा विरोध करने पर देता है SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी

रायसेन- एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है,…