इलाज कराने गए मरीज को चिकित्सक ने निकाला बाहर, दी SC-ST एक्ट में फंसाने की धमकी, ग्रामीणों में आक्रोश

हिसार- हरियाणा के हिसार जिले में हांसी क्षेत्र के सोरखी गाँव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के चिकित्सक नवीन कुमार के खिलाफ ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की है। ग्रामीणों का आरोप है कि दांत का इलाज कराने गए एक युवक के साथ अस्पताल के दंत चिकित्सक नवीन कुमार ने अभद्रता करते हुए उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया और विरोध करने पर पीड़ित को एससी एसटी एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई है।

सीएचसी के पास एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि 21 जून को सोरखी गाँव निवासी ललित अपना दांत का इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आया था, सीएचसी में पदस्थ डेंटल सर्जन डाॅ. नवीन अस्पताल में अपने कमरे में बैठकर अन्य मरीजों का चेकअप कर रहे थे। ललित भी पर्ची कटवा कर अपना दांत दिखाने के लिए डाॅक्टर के कमरे में चला गया तो डेंटल सर्जन डाॅ. नवीन कुमार क्रोधित हो गए और ललित के साथ गाली गलौज करने लगे, जब ललित ने गाली गलौज करने का कारण जानना चाहा तो डाॅक्टर नवीन ने उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए उसे कमरे से बाहर निकाल दिया।

Bihar

इसी बीच जब ललित ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का विरोध किया तो डाॅक्टर नवीन ने उसे एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज करवा कर जेल भेजने की धमकी तक दे दी। इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर कोई भी डाॅक्टर समय पर नहीं आता है और अगर कोई मरीज इलाज के लिए आता भी है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और उसे बिना देखे ही सोरखी या हिसार रेफर कर दिया जाता है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि अगर दोबारा सीएचसी सोरखी में किसी मरीज के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तो वह सीएचसी को ताला लगा देगें और प्रशासन के खिलाफ आदोंलन करेगें।

वहीं सोरखी गाँव सरपंच रामचंद्र ने बताया कि सीएचसी सोरखी में डाॅक्टरों की भारी कमी है, जो डाॅक्टर यहां पर पदस्थ है। वह बहुत ही कम अस्पताल आते हैं और अपने मनमाने समय पर आते है, साथ ही सीएचसी सोरखी पर दवाईयां भी पूरी नहीं मिलती है। उन्होंने बताया कि कई बार अस्पताल के स्टाॅफ को मौखिक रूप से भी समय पर आने और मरीजों से के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा गया, लेकिन स्टाॅफ पर इसका भी कोई असर नहीं होता।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्कूल में शराब पीकर पहुंचा शिक्षक रामलाल अहिरवार, बच्चों और उनके परिजनों से की अभद्रता, हुआ निलंबित

Next Story

भीम आर्मी लगवा रही है झूठे SC ST एक्ट, पैसे ऐंठने का खेल, सवर्ण संगठनों का प्रदर्शन

Latest from हरियाणा