मुबंई- महाराष्ट्र के पनवेल नगर पालिका के अग्निशामक कार्यालय के पास करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर के साथ गाली गलौज और मारपीट करने मामला सामने आया हैं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग बाबा साहब अंबेडकर के अपमान की बात कहते हुए अजय सिंह सेंगर के साथ बुरी तरह गाली गलौज और मारपीट करते नजर आ रहें हैं।
वहीं करणी सेना अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर का दावा है कि बीते दिनों वंचित बहुजन आघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के द्वारा औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाने का उन्होंने जमकर विरोध किया था, जिसके चलते वंचित बहुजन आघाड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके ऊपर हमला किया गया हैं। हमला करने वालों की पहचान सुभाष गायकवाड़ और सागर पागरे के रूप में हुई हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे कि घटना बीते दिनों 27 जून मंगलवार की बताई जा रहीं है, जहां महाराष्ट्र करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर का कहना है कि वह पनवेल नगरपालिका इलाके में मौजूद थे। उसी समय दो लोगों ने अचानक उनके ऊपर हमला कर दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, वहीं एक अन्य व्यक्ति घटना का वीडियो बना रहा था।
मारपीट की घटना के बाद अजय सिंह सेंगर ने भी एक वीडियो जारी दावा किया है कि बीते दिनों वंचित बहुजन आघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने औरंगजेब की कब्र पर जाकर फूल चढ़ाये और श्रंद्धाजलि अर्पित की थी, जिसका उन्होंने जमकर विरोध किया था। इतना ही नहीं उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन और आरक्षण को खत्म करने करने हेतु संविधान में बदलाव करने की बात भी कहीं थी, इसी कारण उन पर हमला किया गया हैं।
इस पूरी घटना के बाद करणी सेना अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर ने सरकार पर सुरक्षा मुहैया न कराने के आरोप लगाते हुए पनवेल थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.