अमेज़न शाॅपिंग सेल में कर्नाटक ध्वज के रंग व प्रतीक वाली बिकिनी, BJP मंत्री की चेतावनी- माफ़ी मांगे अमेज़न

बेंगलुरु – कन्नड भाषा को लेकर गूगल से जुड़ा विवाद अभी थमा ही नही था कि अब Amazon के एक कदम से कर्नाटक में माहौल गरमाया हुआ हैै।

दरअसल मामला शनिवार का है जब शाॅपिंग साइट अमेज़न पर कर्नाटक राज्य के ध्वज के रंगों और प्रतीक वाली बिकनी सेल में बेचीं जा रही थी।

क्या है पूरा मामला जानते हैं

अमेज़न के द्वारा यह पहली बार नही किया गया हैं कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हैं। बल्कि कई बार अमेज़न ने अपनी घटिया सोच और मानसिकता का परिचय देते हुए अपने विज्ञापनों और प्रोडक्ट्स में हिन्दू देवी देवताओं को गलत तरीके से दिखाया गया हैं।

इस बार जो मामला गरमाया हुआ है उसमें शाॅपिंग साइट अमेज़न द्वारा कर्नाटक राज्य के ध्वज के रंगों और प्रतीक चिन्ह को बिकनी पर प्रदर्शित कर सेल में BKDMHHH ब्रैंड नाम से बेचा जा रहा था। जिसे देखने के बाद दुनिया भर में रहने वाले कन्नड भाषी लोगों ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। मामले को जोर पकड़ता देख अमेज़न ने इस आपत्तिजनक प्रोडक्ट को हटाने में जरा भी देर नही लगाई।

अमेज़न द्वारा इस प्रकार के प्रोडक्ट को सेल पर बिकता देख लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और तुरंत उसके स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर दिया। जिसके बाद यह मामला कर्नाटक राज्य सरकार के संज्ञान में आया जिसके बाद मंत्री अरविंद लिंबावली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए अमेज़न से माफ़ी मांगने के लिए कहा हैं।

गूगल ने मांगी माफ़ी

मामला कुछ दिन पहले का हैं जिसमें गूगल पर ‘सबसे भद्दी भारतीय भाषा’ सर्च करने पर नतीजे में भारतीय भाषा कन्नड़ दिखाई दे रही थीं। इसके बाद कन्नड़ बोलने वालों ने सोशल मीडिया पर इस सर्च रिज़ल्ट के स्क्रीन शॉट्स के साथ 2000 साल से अधिक पुरानी भाषा का अपमान करने के लिए गूगल का जम कर विरोध किया। जिसके बाद गूगल ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि ‘खोज’ हमेशा सही नहीं होती कभी-कभी जिस तरह से इंटरनेट पर सामग्री का वर्णन किया जाता है। वह विशिष्ट प्रश्नों के आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

J&K: वाहन में भर कर ले जा रहे थे गोला बारूद, पुलवामा के 2 आतंकी मददगार गिरफ्तार

Next Story

कोरोना संकट में सामने आए रतन टाटा, असम को दान किए ₹15 करोड़, CM ने कहा शुक्रिया

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…