पटना: हिन्दू धर्म और ब्राह्मणों के लिए अपशब्द कहने के मामले में भले ही पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने माफी मांग ली हो, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत होता नजर नही आ रहा हैं।
मांझी के खिलाफ कई जगह मामला दर्ज करने और आंदोलन की चेतावनी के बाद बिहार बीजेपी नेता ने उनकी जीभ काट कर लाने पर 11 लाख इनाम की घोषणा कर दी हैं।
जीभ काटने पर 11 लाख का इनाम
बिहार बीजेपी नेता और अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के सचिव गजेंद्र झा ने हिन्दू धर्म और ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर जीतन मांझी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गजेंद्र झा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, “जो भी जीतन मांझी की जीभ काट कर लायेगा उसे मैं 11 लाख का इनाम दूंगा”।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह ब्राह्मणों के सम्मान और स्वाभिमान की बात है, जो भी ब्राह्मण का बेटा मांझी की जीभ काट कर लायेगा, उसे मैं 11 लाख का इनाम दूंगा और जीवन भर उसका भरण पोषण करूँगा।
मध्यप्रदेश में भी विरोध
इसी क्रम में मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल में ब्राह्मण सभा ने प्रदेश के गृहमंत्री और पुलिस के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें अविलंब कार्यवाही न होने पर विशाल आंदोलन और पुतला दहन की चेतावनी दी है।
पूर्णिया में हुई पुलिस शिकायत
वहीं बिहार के पूर्णिया में भी जीतन मांझी के खिलाफ राजीव नगर थाने और हाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि मांझी ने देशभर के ब्राह्मणों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सरकार को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.