ब्राह्मण महिला से लूटपाट और हत्या के मामले का खुलासा, पांच दलित युवक गिरफ्तार

राजस्थान – पिछले दिनों प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक वृद्ध ब्राह्मण महिला के साथ दिनदहाड़े लूटपाट कर जान से मारने की घटना सामने आई थी।

घटना जयपुर के जामवारामगढ़ तहसील के खतेहपुरा इलाके की थी, जहां खेत में पशुओं को चराने गई वृद्ध महिला को आरोपियों द्वारा सिर व गले पर वार करके मौत के घाट उतार दिया था साथ ही साथ चांदी के कड़े लूटने के लिए मृत महिला के दोनों पैर भी काट डाले थे।

आपको बता दे कि गीता शर्मा हत्या मामले में नियोपालीटिको की टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की एक ग्राउंड रिपोर्ट भी जारी की थी, जिसे आप यहां देख सकते हैं।

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

गीता शर्मा हत्या मामले में पुलिस ने तीन महीने बाद हत्या के मुख्य आरोपी पवन कुमार बलाई निवासी खतेहपुरा के साथ साथ सूरजमल बलाई, विष्णू बलाई, उपदेश उर्फ सोनू बलाई और दिनेश बैरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।

पूछताछ में हुआ खुलासा

हत्या के मामले में जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपी पवन द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह मोबाईल में ऑनलाईन तीन पत्ती गेम खेलने का आदी होने के कारण रुपये हार गया था।

अपने उधार रूपए चुकाने के लिये रुपयों की आवश्यकता थी, आरोपी को पूर्व से यह जानकारी थी की हमारे गांव की औरतें पैरों में चांदी के कड़े पहनती है और पशु चराने के लिये जंगल में अकेली जाती है।

पवन ने बताया कि उसे मृतका के बारे में पूर्व से यह जानकारी थी की यह इस खेत में अकेली भैंसे चराती है। इस कारण उसने मृतका श्रीमती गीता देवी शर्मा को वारदात के लिये चुना.

गांव का ही निवासी होने के कारण बड़ी आसानी से वह मृतका के पास पहुंचा और महिला को बातों में लगाकर पहले पीछे से कुल्हाड़ी से सिर में वार किया व उसके बाद लगातार दो वार कुल्हाड़ी से गर्दन व सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश हो गई व चिल्ला नहीं पायी।

उसके बाद कुल्हाड़ी से दोनों पैरों को काट कर चांदी के कड़े व कुल्हाड़ी को अपने साथ लेकर चला गया था।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कई राज्यों में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक दर्जे की मांग-याचिका पर जवाब मांगते हुए SC ने केंद्र को लगाई फटकार

Next Story

लावण्या केस: धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग करते हुए भाजपा ने स्टालिन सरकार को बताया ‘हिंदू विरोधी’

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…