बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीते दिनों 14 फरवरी को एक 23 वर्षीय ब्राह्मण युवक पंकज उपाध्याय की फावड़े और गैंती से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हालांकि हत्या की घटना में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और आरोपियों का रोड पर जुलूस निकालते हुए जेल भेज दिया है। वहीं घर के इकलौते बेटे को खोने के बाद मृतक के पिता ने उपमुख्यमंत्री करून साव और गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल चौक इलाके का है, जहां खमतराई हाउसिंग बोर्ड कालोनी का निवासी पंकज उपाध्याय अपने साथी कल्लू के साथ 14 फरवरी की रात करीब 12 बजे अपनी मोटर साइकिल से घर जा रहा था। लेकिन खमतराई अटल चौक निवासी हिस्ट्री शीटर गोपी सूर्यवंशी अपने भाईयों के साथ रात के समय घर के बाहर रोड पर रेत, गिट्टी, और सीमेंट फैलाकर निर्माण कार्य कर रहा था और जब पंकज और उसके दोस्त कल्लू ने निकलने के लिए रोड से रेत और सीमेंट हटाने को कहा तो गोपी सूर्यवंशी और उसके भाईयों ने पंकज और उसके साथी कल्लू पर धारदार हथियार गैंती और फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें पंकज की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं उसका दोस्त कल्लू गंभीर हालत में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है।
बता दे कि पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह बेखौफ होकर मृतक और उसके साथी पर गैंती और फावड़े से हमला करते नजर आ रहें है। इतना ही नहीं आरोपियों में से एक ने पंकज को पकड़ रखा है और दूसरे आरोपी मृतक के सिर पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। खबर है कि हत्या का मुख्य आरोपी अभी कुछ दिन पहले ही शराब की दुकान में चोरी के मामले जेल गया था और जमानत पर छूटने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
वहीं इस हत्याकांड के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग चक्काजाम करने का प्लान बना रहे थे, लेकिन जानकरी मिलतें ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा कर शांत कराया। लोगों का कहना है कि दबंगों ने पहले तो सड़क पर मटेरियल फैलाकर रास्ता रोका और हटाने का कहने पर पूरे परिवार ने दबंगई दिखाई और एक युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया व एक अन्य को अस्पताल पहुंचा दिया।
पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी गोपी सूर्यवंशी, उसके भाई तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रूपेश सूत्रे, शिव सूत्रे सहित एक महिला व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। जिनका जुलूस निकालकर पुलिस उन्हें कोर्ट तक ले गई, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया है।
बहन की डोली के दिन उठी भाई की अर्थी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद भाजपा और हिन्दूवादी नेता धनंजय गिरि गोस्वामी ने दो दिन पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हालचाल जाना। मृतक पंकज के पिता ने रोते हुए बताया कि पंकज उनके घर का इकलौता बेटा था, किसी पिता के लिए इससे बड़ा कोई और दुख नहीं हो सकता कि बुढ़ापे में बाप अपने जवान बेटे को कंधा दे। मृतक के पिता ने उपमुख्यमंत्री अरूण साव और गृहमंत्री विजय शर्मा से बात कर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
पीड़ित परिवार का कहना है कि एक बहन के लिए इससे बड़ा दुख नहीं हो सकता कि जिस दिन बहन की हंसी खुश डोली उठनी हो, उसी दिन उसके भाई की अर्थी उठ रहीं है। पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.