मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी अफसरों के खिलाफ दर्ज कराया SC-ST Act, जमीन घोटाले मामले में पूछताछ अब भी जारी

नई दिल्ली- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली में एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई हैं। उन्होंने ईडी अधिकारियों कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार, अमन पटेल व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए 30 जनवरी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुई छापेमारी के दौरान उनको व उनके समुदाय को परेशान और बदनाम करने का आरोप लगाया हैं।

उन्होंने कहा कि 27 व 28 जनवरी को वह दिल्ली दौरे पर थे, इस दौरान वह दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास में रूके थे। जो झारखंड राज्य द्वारा निवास और आफिस यूज के लिए लीज पर लिया गया हैं। लेकिन ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की जानकारी दिए बिना ही उनके आवास की तलाशी ली थी।

ईडी पर गलत सूचना लीक करने का आरोप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी शिकायत में जांच एजेंसी के अधिकारियों पर गलत सूचना लीक करने का भी आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आवास परिसर में जो नीले रंग की बीएमडब्लू कार और अवैध संपत्ति पाई गई थी। वह उनकी नहीं थी, ईडी के द्वारा की गई कार्रवाई उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए की गई थी। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस से ईडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ईडी अधिकारियों की वजह से उन्हें और उनके परिवार को मानसिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक क्षति हुई हैं।

वहीं जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन की संलिप्तता के चलते ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रहीं है, तो वहीं दूसरी ओर उनके समर्थकों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। समर्थक ईडी पर एक आदिवासी नेता को परेशान करने का आरोप लगा रहें हैं। वहीं विरोध प्रदर्शन या किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ईडी ने हेमंत सोरेन को लिया हिरासत में

बता दे कि रांची जमीन घोटाले के मामले में लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है, ईडी हेमंत सोरेन की कस्टडी के लिए पुख्ता सबूतों के साथ उन्हें गुरूवार को अदालत में पेश कर सकती हैं। ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने देर शाम राजभवन पहुंच कर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया हैं।

वहीं इस्तीफे के बाद महागठबंधन ने 43 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है, जिसके बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया हैं। इसके बाद झारखंड राज्य के अगले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होगें।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

घर में घुसकर पुजारी पर चाकू से किए 17 वार, पीड़ित का आरोप बेटी से जबरन शादी करना चाहता है आरोपी, मुकदमा दर्ज

Next Story

पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ दर्ज हुआ SC-ST Act का मुकदमा, आदिवासी समुदाय को अपमानित करने का आरोप

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…