चिराग पासवान ने किया अंबेडकर मूर्ति का माल्यार्पण, भीम आर्मी ने किया 51 लीटर दूध से शुद्धीकरण, उठा जातिवाद का मामला

वैशाली- लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान हाजीपुर से नामांकन जमा करने के दौरान अनवरपुर चौक पर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, जहां उनके द्वारा मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद प्रतिमा को 51 लीटर दूध से नहलाया गया है। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा, जिसमें कुछ अंबेडकर वादी नेता जय भीम, बाबा साहेब अमर रहें जैसे नारे लगाते हुए प्रतिमा को दूध से स्नान कराते नजर आ रहें हैं।

बता दे कि भीम आर्मी संघ के नेता रणधीर कुमार और अनवरपुर चौक निवासी छोटे पासवान ने बताया कि चिराग पासवान दलित विरोधी है, उन्होंने माल्यार्पण के दौरान मूर्ति को छू लिया था। इसलिए प्रतिमा को दूध से नहला कर शुद्धिकरण कराया गया है। वहीं अनवरपुर चौक निवासी पासवान जाति के लोगों का कहना है कि चिराग पासवान जब नामांकन के दौरान रोड शो करते हुए यहां से जा रहें थे। तब उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को छू लिया था, जिसके बाद बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा अछूत हो गई थी। इसके बाद हम लोगों ने 51 लीटर दूध से बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा का शुद्धिकरण किया है।

बाबा साहेब खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे

भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को दूध से धोने वाले लोगों का कहना है कि आरक्षण विरोधी चिराग पासवान ने मूर्ति को छू लिया था, जिसके बाद हम लोगों ने शुद्धीकरण का काम करते हुए मूर्ति को दूध से धोया है। लोगों का मानना है कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद बाबा साहेब खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने 51 लीटर दूध से उनका शुद्धिकरण किया है। हम सभी लोगों से अपील कर रहे है कि वह चिराग पासवान को वोट न करे।

बता दे कि चिराग पासवान अपनी माँ रीना पासवान के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे, साथ ही उनके समर्थन में हुई सभा में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, शाहनवाज हुसैन सहित कई लोग मौजूद रहें।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सवर्ण जातियों पर झूठा SC-ST एक्ट दर्ज करवाना अत्याचार, बीजेपी विधायक ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

Next Story

पुजारी हरिनारायण शर्मा की मंदिर में हत्या, खून देखकर भक्त काँपे, एमपी का है मामला

Latest from बिहार