छतरपुर- स्कूल की एक छात्रा की माँ के साथ छेड़छाड़ करने का मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सामने आया है, जहां विजावर थाना क्षेत्र के भारतपुरा गाँव में प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक गणेश अहिरवार ने स्कूल की ही एक छात्रा की माँ को दस्तावेज जमा करने के बहाने स्कूल बुलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
दस्तावेज के लिए बार-बार फोन कर रहा था शिक्षक
जिले के बिजावर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी का काम करता है और कुछ दिनों पहले ही वह भाई के साथ अपनी ससुराल भारतपुरा एक शादी में शामिल होने आई थी, जहां गाँव के ही प्राथमिक स्कूल का शिक्षक गणेश अहिरवार बच्चीे के आधार कार्ड और समग्र आईडी जमा करने के लिए बार-बार फोन कर रहा था और अकेले विधालय आने के लिए बोल रहा था।
महिला का आरोप है कि जैसे ही वह दस्तावेज लेकर स्कूल पहुंची तो दस्तावेज लेने के बहाने स्कूल परिसर में ही शिक्षक गणेश अहिरवार ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और खींच कर दूसरे कमरे में ले जाने लगा। जिसके बाद विरोध करने और उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर पीछे से उसका भाई आ गया, जिसे देखकर वह गाली गलौज करने लगा और धमकी देकर मौके से भाग गया।
वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर शिक्षक गणेश अहिरवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रहीं हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.