फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का स्टेटस लगाने पर दलित युवक को दी गला काटने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

जोधपुर- राजस्थान में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में फिल्म “द केरला स्टोरी” का स्टेटस लगाने पर एक दलित युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है, इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित युवक पर इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उसका गला काटकर जान से मारने की धमकी भी दी हैं। जिसके बाद तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगतें ही बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता और अधिकारी उदय मंदिर थाना पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए कहा कि फिल्म पूरी कानूनी प्रक्रिया से गुजर कर आई है और उसको देखना और उसका समर्थन करना किसी भी व्यक्ति का मौलिक अधिकार हैं। इसके बाद भी कोई व्यक्ति अपनी कट्टरपंथी विचारधारा के तहत इस तरह से मारपीट करता है, तो यह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पीड़ित ने स्टेटस डालकर की थी फिल्म की तारीफ

पीड़ित युवक अभिषेक सरगरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों 5 मई को फिल्म “द केरला स्टोरी” रिलीज हुई थी और उसके अगले दिन वह 6 मई को फिल्म देखकर लौट रहा था कि तीनों आरोपियों अली, पिंटू और अमन ने रात के समय उसे रोक लिया और मारपीट करते हुए कहा कि तुम इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम करने का प्रयास कर रहें हो। इतना ही नहीं काफिर और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सर तन से जुदा करने की धमकी भी दी गई।

वहीं पीड़ित ने अपने वाट्सएप स्टेटस के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्म की स्टोरी और दृश्यों से प्रभावित होकर उसने एक वाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिसमें उसके द्वारा दुनिया की सभी लड़कियों से फिल्म को देखने और सभी बहन, बेटियों को धर्मांतरण से बचाने की अपील की गई थी। उसने बताया कि उसने किसी भी धर्म संप्रदाय के खिलाफ कुछ भी नहीं लिखा था, उसका स्टेटस अंग्रेजी भाषा में होने के कारण जाहिल आरोपी उसे समझ नहीं पाए और उसके साथ मारपीट कर दी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वाल्मीकि समाज की मांग के आगे झुकी सरकार, सफाई कर्मचारियों के 87 प्रतिशत पद किये आरक्षित, मात्र 13% सामान्य के

Next Story

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने भाई के साथ मिलकर चार युवतियों को घर में बंधक बनाया, पुलिस ने कराया मुक्त

Latest from राजस्थान

EWS आरक्षण में सरलीकरण न करने पर लोकसभा चुनाव में भाजपा के बहिष्कार की चेतावनी, राजपूत संगठनों का धरना प्रदर्शन

पाली- राजस्थान में श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेश भर में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में…

महंत बालकानंद गिरी को लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से धमकी, कहा 20 करोड़ दो नहीं तो गोलियों से भून देगें, करेगें गोगामेड़ी जैसा हाल

सवाईमाधोपुर- राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील स्थित पादड़ी तोपखाने के महंत और जूना…