अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने के आरोप में अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस के दलित नेता हितेंंद्र पिथाडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोप है कि कांग्रेस नेता हितेंंद्र के द्वारा सोशल मीडिया साइट्स एक्स (ट्विटर) पर नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की आपत्तिजनक फोटो वायरल करके उनकी छवि को धूमिल कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया हैं.
भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि स्थानीय भाजपा नेता वैभव मकवाना की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर वेजालपुर निवासी कांग्रेस नेता हितेंंद्र पिथाडिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना), 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया कृत्य), और धारा 469 ( प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
शिकायतकर्ता वैभव मकवाना ने कहा कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष हितेंंद्र पिथाडिया ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर एक आपत्तिजनक तस्वीर साझा की और दावा किया कि तस्वीर में दिखाई देने वाला व्यक्ति मोहित पाण्डेय है, जिसे हाल ही में अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का पुजारी नियुक्त किया गया हैं. जब उन्होंने पोस्ट में किए गए दावे की जांच की तो वह बिल्कुल फर्जी व निराधार पाया गया.
इतना ही नहीं वैभव ने आरोप लगाया कि जानबूझकर किसी महिला की आपत्तिजनक तस्वीर, उसकी जानकारी के बिना साझा की गई हैं. जबकि यह जानते हुए कि इससे उस महिला की छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने पहुंचेगा. वहीं पूरे मामले में पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध शाखा) अजित राजियन का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं.
Kapil reports for Neo Politico Hindi.