भारत में कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए गूगल व माइक्रोसॉफ्ट, कई देश भी कर रहे मदद

नई दिल्ली: देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा हैं। कोरोना की दूसरी लहर इस समय भयंकर रूप ले चुकी हैं।

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश, राजस्थान, में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौतें हो रही है। वहीं, कई मरीज अस्पतालों में बेड्स की किल्लत से भी जूझ रहे हैं।

इसी बीच मदद के लिए आगे आए कई हाथ

कोरोना महामारी की दूसरी और खतरनाक लहर का सामना भारत इस समय कर रहा हैं। इस संकट की घड़ी में भारत का साथ देने के लिए कई देश अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, सऊदी अरब, सिंगापुर, व अन्य कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं।

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट भी मदद के लिए आए आगे

गूगल ने भारत को (Covid19) कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 135 करोड़ रुपये का फंड देने का ऐलान किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि ये फंड GiveIndia और UNICEF को दिए जाएगें। जो भारत में मेडिकल स्पलाई और उन फैमिली की हेल्प के लिए होंगे जो Covid-19 से प्रभावित हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। नडेला ने ट्वीट कर कहा है कि कंपनी भारत को राहत देने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा ऑक्सीजन इक्विपमेंट खरीदने में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से उत्पन्न मौजूदा स्थिति को देखकर उनका ‘दिल टूट’ गया हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: शिव मंदिर में की थी दान पात्र, भगवा वस्त्र व आसन की चोरी, आरोपी कलीम गिरफ्तार

Next Story

बिना मास्क दिखे संत तो कांग्रेस पार्षद ने मारा थप्पड़, डंडे से पीटा जबकि खुद भी नहीं लगाया था मास्क

Latest from राहत

छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष के बेटे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज FIR की रद्द

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल…