भोपाल- बाहुबली फिल्म के स्टार प्रभास की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज होते ही वह विवादों में घिर गई हैं। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माता ओम रावत को पत्र लिखकर फिल्म में दिखाये गए आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है, साथ ही ऐसा न करने पर कानूनी कार्यवाही की बात कही हैं।
हनुमान जी को चमड़े के कपड़ों में दिखाया गया
यह पहली बार नहीं है, जब फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों द्वारा हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है। आपको बता दे कि 2 अक्टूबर रविवार को फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था, जिसमें भगवान श्रीराम, हनुमान जी और अन्य किरदारों को जिस तरह से दिखाया गया है उसकी सोशलमीडिया पर चारों तरफ आलोचना हो रही हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मैने भी फिल्म के ट्रेलर को देखा है, फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाये गए है। हमारे आराध्य भगवान हनुमान जी को चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया है, ऐसे आपत्तिजनक दृश्य हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाये गए आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने के लिए फिल्म निर्माता ओम रावत को पत्र लिख रहा हूं, अगर वह इन दृश्यों को नहीं हटाते है तो हम कानूनी कार्यवाही पर विचार करेगें।
प्रभु श्रीराम की शौर्यगाथा पर बनी फिल्म आदिपुरुष
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शौर्यगाथा पर आधारित फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान श्रीराम, कृति सेनन माँ जानकी, और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहें हैं। आपको बता दे कि फिल्म निर्माता ओम रावत वहीं है जिन्होंने फिल्म तानाजी में बतौर निर्देशक काम किया था।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.