मंदिरों से टैक्स लेगी कर्नाटक सरकार, बिल विधानसभा में हुआ पास, बीजेपी का हिन्दू विरोधी होने का आरोप

बेंगलुरु- कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने गुरूवार को विधानसभा में “कर्नाटक हिन्दू धार्मिक संस्थान एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक” नामक एक बिल पारित किया है, जिसके तहत अब कर्नाटक में उपस्थित हिन्दू मंदिरों से टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रहीं है। वहीं कर्नाटक सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए बीजेपी और साधु संतों ने विधानसभा में पारित इस बिल को हिन्दू विरोधी बताया है।

बता दे कि कर्नाटक हिन्दू धार्मिक संस्थान एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक के तहत कर्नाटक के ऐसे मंदिर जिनकी आय 1 करोड़ से अधिक है, उन्हें 10 फीसदी टैक्स देना होगा। तो वहीं जिन मंदिरों की आय 10 लाख से अधिक और 1 करोड़ से कम है, ऐसे मंदिरों से 5 फीसदी टैक्स लिया जाएगा।

हम हिन्दू विरोधी नहीं- कांग्रेस

बीजेपी के हिन्दू विरोधी बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि इस बिल को पास करने का मकसद राज्य के 40-50 हजार पुजारियों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि हम हिन्दू विरोधी नहीं है, बल्कि बीजेपी हिन्दू विरोधी है। यह कानून आज से 20 साल पहले अस्तित्व में आया था और साल 2011 में इसमें कई संशोधन किए गए। उन्होंने कहा कि उस समय राज्य में 5 लाख की आय वाले 34 हजार व 10 लाख की आय वाले 205 मंदिर थे, जिन्होंने धार्मिक परिषद को कीई भी पैसा नहीं दिया।

रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि यह कोई नया कानून या बिल नहीं है, बल्कि यह वर्ष 2003 से ही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 50 हजार से ज्यादा पुजारी है,  जिनकी मदद सरकार इस विधेयक के माध्यम से करना चाहती है। इस विधेयक के तहत अगर कुछ पैसा धार्मिक परिषद तक पहुंचेगा तो हम उस पैसे से पुजारियों का बीमा करवा सकते है।

यदि पुजारियों के परिजनों को कुछ परेशानी होती है तो उनके परिवार वालों को भी कम से कम 5 लाख रुपए मिल सके। इसके अलावा इस बिल का मकसद पुजारियों के बच्चों को स्काॅलरशिप प्रदान करना है, जिसके लिए हमें सलाना कम से कम 5-6 करोड़ की जरूरत होगी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित युवक से परेशान होकर अधिकारियों के सामने फूट-फूट कर रोया पुजारी, कहा मारपीट कर घर में फेंका जा रहा मांस

Next Story

इलाहाबाद HC ने प्रोफेसरों के खिलाफ दर्ज SC-ST एक्ट को किया रद्द, झूठा मुकदमा कराने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगाया 15 लाख का जुर्माना

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…