मध्यप्रदेश– भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार को भोपाल के गुफा मंदिर में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी और सीएम शिवराज सिंह की उपस्थिति में भगवान परशुराम जी की 21 फुट मूर्ति का अनावरण किया गया।
जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने विभिन्न घोषणाएं की, वही राजनीतिक जानकारों के अनुसार भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव के मौके पर की गई विभिन्न घोषणाएं आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश के 10 फीसदी ब्राह्मणों को साधने की तैयारी भी मानी जा रही हैं।
शिवराज सिंह की विभिन्न घोषणाएं
भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा सनातन संस्कृति आगे बढ़ती रहे इसके लिए हमने संस्कृत के लगभग 2600 पदो पर संस्कृत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी है।
उन्होंने कहा कि मैं स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम समिति को बुलाकर निर्देश देने वाला हूँ कि भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र को तत्काल स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए, जिससे बच्चे उनको पढ़े और उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर सकें, साथ ही साथ अन्य विधार्थियों के समान ही संस्कृत पढ़ने वाले विधार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
पुजारियों को दिया जाएगा मानदेय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे मंदिर जिनकी जमीन नही है, वहां के पुजारियों को सरकार द्वारा प्रति माह 5,000 रूपये मानदेय दिया जाएगा और जहां मंदिरों की अपनी जमीन है, वहां उसी में से पुजारियों के मानदेय की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने कहा मंदिर की पूरी व्यवस्था मंदिर के पुजारी के हाथ में आनी चाहिए, जिसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.