मध्यप्रदेश- खंडवा जिले के मोघट थाना क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खांशहवली क्षेत्र की मस्जिद में संचालित मदरसे में गई नाबालिग के साथ मदरसे के मौलवी आलिम अब्दुल समद द्वारा अश्लील हरकत की गई हैं।
जिसके बाद मोघट पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की मां की शिकायत पर मौलवी के खिलाफ पास्को एक्ट व lpc कि धारा 354 और 501 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।
ऐसे मदरसों को बंद कर देना चाहिए
मदरसे में मौलवी द्वारा नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने की जानकारी नाबालिग द्वारा अपनी मां को दी गई, जिसके बाद नाबालिग की मां ने मोघट थाने पहुंच कर मदरसे के मौलवी आलिम अब्दुल समद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इतना ही नहीं पीड़िता के परिजनों का कहना है कि देवबंदी जमात के मस्जिद में मदरसे का संचालन किया जा रहा था, जहां बच्ची के जाने पर मौलवी द्वारा गलत हरकत की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे मदरसों को भी बंद कर देना चाहिए।
नाबालिग बच्ची के साथ मदरसे में मौलवी द्वारा अश्लील हरकत करने की जानकारी लगते ही मोघट थाने के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाते हुए लोगों को वहां से हटाया।
वहीं मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर नाबालिग बच्ची के मां द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद इमानुअल मदरसे के मौलवी आलिम अब्दुल समद को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.