शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में स्थित दशकों पुराना राधा कृष्ण मंदिर प्रशासन ने गिरा दिया है। मंदिर जिले के बुढ़ार थाना के नजदीक बुढ़ार-धनपुरी मार्ग पर स्थित था। यहाँ जिले के आस पास के श्रद्धालु दर्शन करने आया करते थे व नियमित समय से पूजन पाठ किया करते थे। वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भावनाओ को दरकिनार करते हुए मंदिर को बुलडोज़र की सहायता से गिरा दिया। आरोप है की मंदिर सरकारी ज़मीन पर स्थित था।
मंदिर गिराए जाने से लोगो में है रोष
बिना कोई सुचना के एकाएक मंदिर गिराए जाने से श्रदालुओं में रोष व्याप्त है। लोगो ने इसे मनमानी करार दिया है साथ ही सरकार के हिंदूवादी होने पर सवाल भी खड़े किये है।
पास मौजूद लोगो ने बताया कि शनिवार को अचानक शहडोल एएसपी मुकेश वैश्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, एसडीएम व अन्य पुलिस अधिकारी वहां बुलडोजर लेकर पहुंचे और मंदिर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगो ने विरोध किया तो उन्हें डरा धमकाकर किनारे कर दिया गया।
दिग्विजय सिंह ने उठाये सवाल
पुरे प्रकरण पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए इसे गिराने की बजाये अधिकृत की वकालत की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यदि मंदिर सरकारी जमीन पर था तो तोड़ने के बजाए अधिग्रहित क्यों नही किया गया? और यदि पट्टे की जमीन पर था तो इस भूमि का निराकरण न्यायालय में हो सकता था! कहाँ हैं हिन्दू संगठन?’
Kapil reports for Neo Politico Hindi.