दमोह- हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक हिन्दू युवक से तिलक लगवाने पर समाज के दबंगों ने एक मुस्लिम युवक को परिवार सहित समाज से बहिष्कृत कर दिया हैं। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई हैं।
जानिए क्या था पूरा मामला?
पीड़ित आरिफ़ पिता आबिद शाह का कहना है कि पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान उसने एक हिन्दू युवक को गुलाल का तिलक लगा दिया था, जिसके बदले में उसने मुझे भी तिलक लगा दिया था। इसी बात को लेकर समाज के मुखिया और रसूखदार उससे नाराज हो गए और उसे परिवार सहित समाज से बाहर कर दिया। इतना ही नहीं आरिफ़ का आरोप है कि दबाव के चलते समाज के लोग किसी भी शादी समारोह या कार्यक्रम में उसे या उसके परिवार के सदस्यों को नहीं बुलाते हैं।
पीड़ित ने आगे बताया कि कुछ समय पहले उसकी माँ का देहांत हो गया था, जिसके चलते उसने समाज के लोगों को घर पर खाने के लिए बुलाया था। लेकिन समाज का कोई भी व्यक्ति उसके घर खाना खाने नहीं आया और जो भी व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से शामिल होना चाह रहा था, उसे भी समाज के दबंगों ने शामिल नहीं होने दिया। जिसके बाद उसे आर्थिक रूप से काफी नुकसान झेलना पड़ा था।
वहीं इस पूरे मामले एडिशनल एसपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दोनों पक्षों को अपने आफिस में बुलाया और दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामले को सुलझा दिया, साथ ही साथ समझाईश भी दी गई है कि अगर भविष्य में इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.