राजस्थान- अलवर के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों द्वारा मांगे पैसे का इंतजाम न कर पाने पर नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल कर दिया हैं।
जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ किशनगढ़ बास थाने पहुंच कर आरोपी अरबाज पुत्र नफीस निवासी नगला डूंगर थाना खैरथल, जावेद पुत्र कल्लू निवासी बाजोट, मुस्तकीम पुत्र अयूब निवासी इस्माईलपुर, तालीम पुत्र सरफू निवासी इस्माईलपुर, सलमान उर्फ छोटेलाल पुत्र सब्बू निवासी इस्माईलपुर, अकरम पुत्र सुलेमान निवासी बाजोट इस्माईलपुर, अकरम पुत्र उमर निवासी इस्माईलपुर, साहिल पुत्र पुत्र रफीक निवासी इस्माईलपुर के खिलाफ गैंगरेप पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
अश्लील फोटो का झांसा देकर बुलाया
पीड़िता ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को उसके फोन पर साहिल पुत्र रफीक निवासी रजोट का फोन आया था, जिससे बात करने पर वह बोला कि तुम्हारी अश्लील फोटो हमारे पास है अगर नहीं आई तो फोटो को वायरल कर देंगे। जिसके बाद आरोपी साहिल द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचने पर वहां पहले से 7 और युवक मौजूद थे, जिन्होंने धमकी देकर उसके कपड़े उतरवा कर जबरन अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर किसी को भी घटना के बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगें।
इसी बीच आरोपियों ने ब्लैकमेल कर धीरे धीरे पीड़िता से 50 हजार रूपये भी ऐंठ लिए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ 3 जनवरी और 6 अप्रैल को एक बार फिर साामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं कुछ दिनों बाद आरोपियों द्वारा पीड़िता से ढाई लाख रूपये की मांग की गई, जिसका इंतजाम न कर पाने पर आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई स्पेशल टीम
वहीं किशनगढ़ बास थाना अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि नाबालिग पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है उसके आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट गैंगरेप और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच डीएसपी किशनगढ़ बास अतुल अग्रे को सौंपी गई है, साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.