टिकैत की धमकी श्रंखला जारी, कहा- पटना को दिल्ली बना देंगे, उसी दिन बिहार के किसानों का भाग्य बदल जाएगा

रोहतास: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत गुरुवार को बिहार के रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के करगहर पहुंच कर महापंचायत में शामिल हुए। किसानों की महापंचायत में शामिल हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पटना को भी दिल्ली बनाना पड़ेगा।

टिकैत बोले पटना को दिल्ली बनाना होगा

बिहार में आयोजित सभा में बिहार के साथ साथ कई राज्यों के किसान भी शामिल हुए और आदोंलन को लेकर चर्चा हुई। बिहार में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह से किसान 25 हजार ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उसी तरह से एक दिल्ली, पटना को भी बनाना पड़ेगा। जिस दिन बिहार के किसान, पटना को दिल्ली बना देंगे, उसी दिन बिहार के किसानों का भाग्य परिवर्तन हो जाएगा।

दिल्ली में एमएसपी की मांगों को लेकर पिछले कई महीनों से चल रहा आदोंलन अभी भी जारी हैं। वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत जगह-जगह जा कर लोगों को आदोंलन में शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं और कह रहे हैं कि सभी क्षेत्रों के किसानों को अपने अपने स्तर पर आदोंलन को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो यह किसान आदोंलन को 2023 तक जारी रखेंगे।

सभा में कानून की मांग

आयोजित सभा में शामिल बिहार, यूपी, दिल्ली, और अन्य राज्यों के किसानों ने अपने विचार रखें। सभा में किसान कानूनों के खिलाफ चल रहे आदोंलन को लेकर टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह निश्चित किया जाए कि पूरे देश में एसएसपी से कम मूल्य पर कहीं भी फसल की खरीदी न हो इस पर कानून बनाया जाना चाहिए।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रामसेतु को घोषित किया जाए राष्ट्रीय धरोहर, हरिद्वार में VHP की बैठक में उठी माँग

Next Story

SC-ST एक्ट में 8 लाख मुआवजा लेने के लिए खुद के पिता को मारी गोली, हुई मौत

Latest from बिहार

रिजर्वेशन बढ़ाने के बिहार सरकार के फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, जातिगत जनगणना के बाद लिया गया था निर्णय

पटना- बिहार सरकार के आरक्षण बढ़ाए जाने के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई…