BJP के दलित विधायक से SDM डर के पहुंचे थाने, कहा SC-ST एक्ट में फ़साने की दे रहे है धमकी

उत्तराखंड– उत्तरकाशी जिले के पुरोला से एसडीएम सोहन सिंह ने वहां के वर्तमान विधायक दुर्गेश्वर लाल पर जान से मारने और एससी एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये हैं।

पुरोला से एसडीएम सोहन सिंह ने वहां के वर्तमान विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ बीते दिन पुरोला थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हैं।

शिकायत पत्र में एसडीएम सोहन सिंह ने बताया कि 21 मई को नगर पंचायत पुरोला द्वारा निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवैध अतिक्रमण हटवाया गया था। जिसके बाद उसी रात लगभग 10 बजे विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा मुझे विश्राम गृह पुरोला में आने को कहा गया, किन्तु मेरे द्वारा रात अधिक हो जाने के कारण जाने में असमर्थता जताई गई और अगले दिन विधायक से मिलने उनके विश्राम गृह पहुंचा लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया और शहर के मुख्य बाजार में मिलने को कहा गया।

विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल द्वारा 22 मई को मुख्य बाजार पुरोला में हंगामा किया गया और इनके समर्थको द्वारा उप जिलाधिकारी पुरोला मुर्दाबाद की नारेबाजी की गयी, इतना ही नही मेरे साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर नोक-झोंक की गई।

विधायक द्वारा बनाया जाता है दबाव

एसडीएम सोहन ने आरोप लगाया कि विधायक दुर्गेश्वर लाल कार्यालय में अवैध कार्य करवाये जाने हेतु मुझ पर अनावश्यक दबाब बनाते रहते है और धमकाते हुए कहते हैं कि मैं यहाँ का विधायक हूँ और आपको मेरी हर बात माननी होगी।

इसी क्रम में विधायक विधायक द्वारा आवेश मे आकर मेरे खिलाफ सोशल मिडिया पर भ्रामक पोस्ट डलवाये जा रहे है, जिससे मेरी व्यक्तिगत और विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

एससी एसटी एक्ट लगाने की धमकी

एसडीएम सोहन सिंह ने बताया कि विधायक स्तर पर मुझे जान से मारने की धमकी और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाये जाने जैसी धमकियाँ भी प्राप्त हो रही हैं।

उनका कहना है कि पूर्व में भी पुरोला क्षेत्रार्न्तगत उप जिलाधिकारी आवास जैसे स्थानों में आगजनी जैसी घटनाऐं घटित हो चुकी है और मेरे पहले भी उप जिलाधिकारियों के साथ विभिन्न प्रकार की घटनाऐं हो चुकी है, यदि भविष्य में मेरे साथ भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी श्री दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला की रहेगी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के खिलाफ मीडिया ने चलाई झूठी खबर, किसी जाति विशेष को नही बल्कि खुद को बोला था अछूत

Next Story

MP: लकड़ी काटने से मना करने पर दलितों ने बुजुर्ग सोमत आदिवासी व उसकी पत्नी पर लाठी डंडो से किया हमला, बुजुर्ग की हुई मौत

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…