झांसी- युवतियों को बंधक बनाने और प्रताड़ित करने का मामला जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मौनी शाक्य व उसके भाई जितेंद्र उर्फ जित्तू ने चार युवतियों को अपने घर में बंधक बनाकर उनके साथ अश्लील हरकत करते हुए मारपीट की हैं। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित युवतियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मोनी शाक्य के भाई जितेंद्र उर्फ जित्तू शाक्य ने एक साल पहले उससे टैक्सी खरीदने के नाम पर 40 हजार रुपये लिए थे। जो कई बार वापस मांगने पर भी वह लौटा नहीं रहा था और उसका एक वीडियो जो उसके पास है, उसे वायरल करने की धमकी देने लगा।
पीड़िता ने आगे बताया कि बीते दिनों शुक्रवार जित्तू का भाई और भीम आर्मी का जिलाध्यक्ष मोनी शाक्य उसके घर आया और पैसे वापस दिलाने का वादा किया। जिसके बाद उसी दिन शाम को पीड़िता अपनी बहन और दो अन्य युवतियों के साथ उसके घर पहुंच गई, जहां जित्तू उसके भाई मोनी और एक अन्य साथी सोनू शाक्य ने मिलकर उन चारों को एक कमरें में बंद कर दिया और उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। इतना ही नहीं विरोध करने पर बेल्ट व डंडों से मारपीट शुरू कर दी।
उधर युवतियों के चिल्लाने का शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बल का प्रयोग करते हुए युवतियों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। वहीं तीनों आरोपी मौका देखकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिसके बाद युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र उर्फ जित्तू, मोनी, सोनू और मोनी की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
हालांकि इस पूरी घटना के बाद और मुकदमा दर्ज होने के बाद भीम आर्मी के बुंदेलखंड प्रभारी कौशल वाल्मीकि के निर्देश पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मोनी शाक्य को उसके पद से तत्काल रूप से निष्काषित कर दिया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.