धौलपुर- राजस्थान के धौलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक लोकेश जाटव ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कंपनी के पैसे हड़पने के लिए खुद ही लूटपाट की झूठी कहानी रच डाली। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी लोकेश जाटव व उसके एक अन्य साथी नरेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी कर्मचारी लोकेश ने अपने साथी नरेश के साथ मिलकर लूटपाट की झूठी कहानी रची और पुलिस को झूठी सूचना दी कि चिलाचौंद टोल के आगे उसके साथ देशी कट्टे की दम पर लूटपाट की गई है।
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि 17 अप्रैल 2024 को स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड की शाखा बाड़ी के प्रबंधक प्रदीप कुमार नरूका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि लोकेश पुत्र नरोत्तम जाटव निवासी सायपुर, डहरा मोड नदबई भरतपुर पिछले साल मई से हमारी कंपनी में लोन आफिसर के पद पर काम कर रहा है। जो कंपनी की फाइनेंस किस्त कलेक्ट करता है, लेकिन 16 अप्रैल 2024 को दोपहर के समय लोकेश आंगई क्षेत्र के कुछ गाँवों से फाइनेंस का पैसा इकट्ठा कर बाड़ी आ रहा था। तभी लोकेश ने मुझे फोन कर कहा कि चिलाचौंद टोल से आगे उसके साथ लूटपाट हो गई है और कलेक्शन का 1,05,750 रूपये एक मोटर साइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति देशी कट्टा दिखाकर लूट ले गया।
पूरे मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बदमाश के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी, पुलिस ने जब इस मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की तो पाया कि फाइनेंस कर्मचारी लोकेश व उसके साथी द्वारा ही लूट की झूठी कहानी रच इस घटना को अंजाम दिया गया था।
वहीं इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने फाइनेंस कर्मचारी लोकेश जाटव व उसके साथी नरेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट की रकम 1,05,750 रूपये और घटना में प्रयोग की गई एक मोटर साइकिल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.