सागर- मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के चकरा घाट इलाके में हुई मामूली कहासुनी में एक 29 वर्षीय ब्राह्मण युवक की भरे बाजार चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई हैं। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से कोतवाली के पास जाम लगा दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके घर गिराने की मांग पर अड़े गए।
हालांकि पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जहां पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रहीं हैं। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने शव को कोतवाली के सामने रख दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, इतना ही नहीं आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस वालों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर चूड़ियां फेंक कर अपना विरोध जताया।
परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस शहर में एक्टिव इन कटरबाज गैंग के खिलाफ पहले कार्रवाई करतीं तो आरोपियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होतें कि वह भरे बाजार इस घटना को अंजाम दे पाते।
जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम?
बता दे कि पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाने से मात्र 100 मीटर दूर चकरा घाट का बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार रात 9:30 बजे चकरा घाट निवासी अमित दुबे उर्फ अम्मू उसका एक साथी धनुषधारी मंदिर के सामने एक किराने की दुकान पर खड़े थे। तभी दोनों तरफ से आए आरोपियों ने अमित पर चाकूओं से हमला कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद घटना स्थल पर मौजूद लोग और अमित के परिजन उसे लहुलुहान अवस्था में संजय ड्राइव स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए और वहां से मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खबर यह भी है कि मृतक अमित और आरोपियों के बीच कुछ समय पहले धक्का लगने को लेकर आपस में मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद आरोपी उससे खुन्नस खाए हुए थे। इसी के चलते आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया हैं। बता दे कि मृतक अमित की दो साल पहले ही शादी हुई थी और वह चाट का ठेला लगाकर अपना और अपने परिवार का खर्च उठ रहा था। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.