चेन्नई: तमिलनाडु में Apple कंपनी ने भारत में आत्मनिर्भर भारत के तहत iPhone-12 का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा कि हमने अपने स्थानीय ग्राहकों की सुविधा के लिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार, भारत में iPhone-12 का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात हैं।
आईफोन 12 का निर्माण कार्य
आईफोन मोबाईल कंपनी अपने कुछ उत्पादन को चीन से भारत में स्थानांतरित कर रहा है। फिलहाल, कंपनी अपने कॉनट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर, फॉक्स कॉन ( Foxconn ) और विस्ट्रॉन ( Wistron ) के जरिए भारत में iPhone SE (2020), iPhone XR और iPhone ll बनाती है। लेकिन कंपनी तमिलनाडु में फिलहाल केवल iPhone 12 मॉडल बनाने जा रही है, जबकि प्रो मॉडल चीन से आयात किए जाएंगे।
जानकारों के अनुसार, कुछ उत्पादन को भारत में स्थानांतरित करना न केवल ऐप्पल के हित में है, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के भी हित में है, जो निर्यात को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। जबकि पिछले एक साल में Apple ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है, भारत अभी भी अपने विनिर्माण आधार के एक छोटे हिस्से के लिए जिम्मेदार है, जिसका अर्थ है कि यह काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।
वही भारत के केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि भारत को मोबाइल एवं कलपुर्जों के निर्माण का केंद्र बनाने का हमारा प्रयास वैश्विक कंपनियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसके साथ- साथ भारत में रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होगें। मेक इन इंडिया के तहत भारत नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
Apple CEO टिम कुक
टिम कुक ने जनवरी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कुछ ऐसे बाजार हैं जहां हमारा हिस्सा काफी कम है। भारत उनमें से एक है। एक साल पहले 2020 की तुलना में भारत की अधिक हिस्सेदारी हुई। हमारा कारोबार लगभग दोगुना हो गया है। इसके लिए हम बहुत अच्छा महसूस करते हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.