मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा इस भयंकर महामारी से निपटने के लिए कोरोना मुक्त गाँव योजना का ऐलान किया गया हैं। सीएम ठाकरे की इस पुरस्कार योजना को गाँवों में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए अच्छा कदम बताया जा रहा हैं।
कोरोना मुक्त गाँव पुरस्कार योजना
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना से मुक्ति पाने के लिए और अपने अपने गाँव को कोरोना मुक्त बनाने के लिए एक खास कोरोना मुक्त गाँव पुरस्कार योजना का ऐलान किया हैं।
महाराष्ट्र सरकार के ग्राम विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने बताया कि यह ‘‘कोरोना मुक्त गांव” प्रतियोगिता मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई पहल का ही हिस्सा है।
इस प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक राजस्व मंडल में कोविड-19 से निपटने के लिए अच्छे काम करने वाली तीन गांव पंचायतों को इनाम दिए जाएंगे। इस कोरोना मुक्त गाँव योजना में तीन ग्राम पंचायत को इनाम दिए जाएगें जिसमें प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये और तीसरा 15 लाख रुपये का होगा।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 को फैलने से रोकने के कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के मकसद इस योजना को लागू किया गया हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.