आयोध्या: आयोध्या में हुए बसपा के पहले ब्राह्मण सम्मलेन में पार्टी ने भाजपा को सूबे में हुए ब्राह्मण हत्याओं के मामले पर जमकर घेरा। बसपा के महासचिव सतीश मिश्रा ने अपने भाषण में ब्राह्मण समाज को अपने पक्ष में साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा। परशुराम के नाम से शुरू हुए उनके वक्तव्य में सतीश मिश्रा ने जनेऊ से लेकर ख़ुशी दुबे के साथ हो रहे भेदभाव को भी जमकर उठाया। साथ ही उनका दावा था कि भाजपा सरकार के इस दौर में 400 से अधिक ब्राह्मणो ने अपनी जान गवा दी है।
जनेऊ पहनने पर आज बनाया जाता है मजाक
बसपा के महासचिव ने आयोध्या में कहा कि लोग उनका भी जनेऊ पहनने पर मजाक बनाते है लेकिन उन्हें अपने जनेऊ पर गर्व है। उन्होंने आगे दोहराया कि समाज को आज हर जगह मजाक का पात्र बनाया जा रहा है जिसका बड़ा कारण समाज में एक जुटता न होना है।
परशुराम के वंशज है अपने मन से भय निकालिये
अपने भाषण में पूरी तरह से भाजपा व सपा पर विस्फोटक दिखे सतीश मिश्रा ब्राह्मण समाज को परशुराम के नाम से भी अपने पाले में लाने का प्रयास करते नहीं भूले। मिश्रा ने कहा कि हम परशुराम के वंशज है किसी से नहीं डरते व अपने हक़ को लेना जानते है।
400 से अधिक ब्राह्मणो की हुई हत्या
ब्राह्मण हत्या पर चुप्पी तोड़ते हुए बसपा महासचिव ने सरकार को घेरते हुए 400 से अधिक समाज के लोगो की हत्या का दोषी बताया। उन्होंने कहा कि हमारे 400 से अधिक लोगो की हत्या की जा चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
ख़ुशी दुबे के माध्यम से हो रहा है उत्पीड़न
ख़ुशी दुबे प्रकरण को उठाते हुए उन्होंने बताया कि कैसे सरकार ने एक नाबालिग लड़की को जेल में रखे जाने के लिए पूरी तैयारी की हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से ख़ुशी जेल में है लेकिन सरकार ने उसकी जमानत याचिका ख़ारिज कराने को लेकर जेल अधीक्षक से पत्र लिखवाया था। उन्होंने साथ ही बताया कि जिस सुधार गृह में ख़ुशी दुबे बंद है वहां दो कमरों में 48 अन्य लड़किया भी बंद है।
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121
OR Become a Patron! (Donate via Patreon)
Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…
Kapil reports for Neo Politico Hindi.