बदायूं: जिले के बिसौली विधानसभा से सपा विधायक आशुतोष मोर्य की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिजली कटौती से गुस्साए बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गए।
जहां गुस्साए सपा विधायक ने बिजली विभाग के विभागीय दस्तावेजों को फाड़ दिया और सबस्टेशन ऑपरेटर अभिषेक मिश्रा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
ब्राह्मणों के प्रति नफरत
दरअसल सपा विधायक आशुतोष मोर्य बिजली कटौती की नाराजगी के चलते गुरूवार देर रात अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच थे।
जहां बिजली विभाग के सबस्टेशन ऑपरेटर अभिषेक मिश्रा का नाम सुनते ही वह भड़क गए और पंडितों के प्रति अपनी नफरत के चलते अभिषेक के साथ गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि पंडितों ने देश बर्बाद कर दिया और यहां भी वही मिला।
इतना ही नही जब वहां उपस्थित बिजली विभाग के साथी कर्मचारी घटना का वीडियो बनाने लगे तो विधायक समर्थकों द्वारा रोक दिया गया, जिसके बाद विभागीय कर्मचारियों द्वारा किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया।
ऑपरेटर की शिकायत पर मामला दर्ज
वही ऑपरेटर अभिषेक मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने सपा विधायक आशुतोष मोर्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, विभागीय दस्तावेजों को फाड़ने और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जहां घटना के बाद गुस्साए कर्मचारियों द्वारा दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया।
वही घटना के बाद बदायूं SSP ओपी सिंह ने बताया कि विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी भेजते हुए उनके बिना अनुमति बदायूं से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई हैं।
विधायक के गार्ड को भी हिदायत दी गई है कि कभी भी ऐसी परिस्थिति आती है तो वह पीछे हट जाए और तुरंत कंट्रोल रूम को जानकारी दे अन्यथा उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी कर चुके हैं मारपीट
यह पहली बार नही है जब सपा विधायक की दबंगई सामने आई है, वह इससे पहले अस्पताल कर्मचारी व कोआपरेटिव बैंक के मैनेजर के साथ भी मारपीट कर चुके हैं।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121
OR Become a Patron! (Donate via Patreon)
Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…
Kapil reports for Neo Politico Hindi.