आजमगढ़– मुस्लिम युवती द्वारा हिन्दू धर्म अपनाकर शादी करने का मामला उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र का है, जहां स्थित सम्मो माता मंदिर परिसर में एक मुस्लिम युवती मोमिन खातुन ने हिन्दू धर्म अपनाकर अपने प्रेमी सूरज से शादी कर ली हैं।
हिन्दू रीति रिवाज से की शादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर फतेह निवासी हिन्दू लड़का सूरज पिता जोखू और हैदरपुर खास निवासी मोमिन खातुन पिता वलीजान को एक दूसरे से दो साल पहले प्यार हो गया था।
इतना ही नही दो साल बाद दोनों का यही प्यार इतना बढ़ गया कि वह आपस में छुप छुप कर मिलने लगे और साथ जीने और मरने की कसमें खाने लगे।
जिसके बाद दोनों ने शादी करने की ठानी और मुस्लिम युवती मोमिन खातुन ने सहर्ष हिन्दू धर्म को स्वीकार कर सम्मो माता मंदिर परिसर में हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर लिए और प्रेमी सूरज के गले में बरमाला डाल कर शादी कर ली।
युवती के परिजनों ने जताई आपत्ति
वहीं खबरों की माने तो जब बात शादी तक पहुंची तो युवती के परिजन ऐतराज जताने लगे और युवक और उसके परिजनों पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाया गया, तो युवक के परिजन इस शादी को लेकर काफी उत्साहित और खुश दिखाई दिए।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.