पलवल- हरियाणा के पलवल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उधार दिए रूपये वापस मांगने पर आरोपियों ने एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इतना ही नहीं पीड़ित महिला के विरोध करने और पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मारने व एससी एसटी एक्ट के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी गई। हालांकि पीड़िता की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने छह नामजद आरोपियों व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शमशाबाद निवासी पीड़ित महिला अंजू ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति नौकरी करते और उनके घर से जाने के बाद वह घर पर अकेली रहती है। उसके घर के सामने सविता नामक महिला अपने परिवार के साथ रहती है। कुछ समय पहले सविता ने अपने पति के इलाज के लिए उससे 80 हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन किसी कारणवश उसके पति की मौत हो जाने के बाद उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया।
इसी बीच जब अंजू ने उधार दिए गए अपने रूपये वापस मांगे तो आरोपियों द्वारा उसे जान से मारने और झूठे एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी गई। इतना ही नहीं कुछ समय बाद विजय नाम का आरोपी उसके घर आया और जान से मारने की धमकी देते हुए मकान खाली करने कहा। पड़ोस में रहने वाला धर्मसिंह भी आरोपियों का साथ देने लगा।
बीते पांच जून को धर्मसिंह शराब पीकर घर आया और गाली गलौज करने लगा, इसी बीच नीरज, धीरज, भारती, विजय और सविता लाठी डंडा व चाकू लेकर आए और उसके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। शोर शराबा सुन आरोपी मौके से फरार हो गए।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.