कानपुर- महापुरुष की प्रतिमाएं स्थापित कर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही कुछ उत्तरप्रदेश में देखने को मिला है, जहां 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के मौके पर कानपुर, बस्ती और शाहजहांपुर में बिना अनुमति अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा लगाकर जमीन पर कब्जा करने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। हालांकि इन सभी मामलों में पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया और कार्रवाई करते हुए मूर्तियों को हटवा कर अपने कब्जे में ले लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि पहला मामला कानपुर के बिल्लौर से सामने आया, जहां शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में बसपा नेता इंद्रेश गौतम ने बिना अनुमति विवादित जमीन पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करा दी। जिसकी सूचना लगते ही गाँव के अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताया और देखते ही देखते माहौल गर्मा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाया और स्थापना कार्यक्रम को रूकवा दिया।
इस पूरे मामले में एसपी अजय त्रिवेदी का कहना है कि राजस्व टीम द्वारा जमीन की नाप की जा रही है, बसपा नेता इंद्रेश गौतम द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति के प्रतिमा स्थापित कराई जा रही थी। इसलिए स्थापना कार्यक्रम को रूकवा दिया गया है और बसपा नेता इंद्रेश गौतम पिता श्री शहजादे सहित 50 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरा मामला बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कपसौना गाँव में रविवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर गाँव की बंजर पड़ी भूमि पर गाँव के ही भगवान दास सहित अन्य लोग बिना अनुमति टेंट लगा कर प्रतिमा स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य कर रहें थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर निर्माण कार्य को रूकवा दिया है। फिलहाल गाँव में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
आखिरी और तीसरा मामला शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के मजीदपुर गाँव का है, जहां शनिवार रात गाँव के कुछ लोगों ने रास्ते की एक विवादित जगह पर नीले झंडे लगाकर भीमराव अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा लगा दी। मामले की जानकारी लगते ही रविवार सुबह थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थापित मूर्तियों को हटवा कर अपने कब्जे में ले लिया है। इतना ही नहीं तहसीलदार मनोज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बिना अनुमति रात में मूर्ति रखने वालों का पता लगाया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.