UP दरोगा भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार

लखनऊ: पिछले साल के अंत में उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें पुलिस ने अब तक कुल 57 अभ्यर्थियों को शारिरिक दक्षता और दस्तावेज वेरिफिकेशन के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

दरोगा भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी

दरअसल पिछले साल उत्तरप्रदेश में दरोगा भर्ती परीक्षा 2021 का 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जो प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी, जिसमें आगरा का कृष्णा इंफोटिक सेंटर और मेरठ का राधेश्याम विधापीठ इन दो केन्द्रों पर सबसे ज्यादा गड़बड़ी सामने आई हैं।

सामने आया है कि परीक्षा के दौरान आगरा में कुछ छात्रों ने अनुचित ढंग से परीक्षा पास की है, वही कैंडिडेट रिस्पांस लाॅग की जांच में सामने आया कि शुरुआती एक घंटे ये छात्र बैठे रहे और लास्ट के 9 मिनट में उनके द्वारा एकाएक 150 प्रश्न हल कर दिए गए.

इतना ही नही देखा जाए तो गणित के 30 से 40 प्रश्न हल करने में करीबन 15 से 20 का समय लगता है, लेकिन गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने इन्हें मात्र 2-3 मिनट में ही हल कर दिया।

जिसके बाद शारीरिक दक्षता और दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए युवक मेरठ पुलिस लाइन पहुंचे थे, तभी भर्ती बोर्ड लखनऊ से जानकारी मिली कि इन चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाए। जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सात लाख रूपये में हुआ था सौदा

वही जब गिरफ्तार अभ्यर्थियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि परीक्षा पास कराने के लिए दलालों द्वारा सात- सात लाख रुपये में सौदा तय किया गया था, जिसके लिए 2-2 लाख रूपये एडवांस भी लिए गए थे।

वही पुलिस का कहना है कि जांच की जारी है और परीक्षा के दौरान किन कर्मचारियों की ड्यूटी थी उसका पता लगाया जा रहा है, संस्थान के संचालकों और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: बेटे को डांटने से रोकने पर पति के विरुद्ध पत्नी ने ही दर्ज करा दिया SC-ST एक्ट

Next Story

दलितों ने DJ पर बजाया ब्राह्मण ठाकुरो के खिलाफ अश्लील गाना, विरोध करने पर ब्राह्मण बस्ती में लगाई आग

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…