शिवपुरी- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के पोहरी से विधायक रहे भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) के बेटे जीतू धाकड़ की दबंगई सामने आई है, आरोप है कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में हो रहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे बजरंग दल और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री पुत्र जीतू धाकड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर गाली गलौज की हैं और साथ ही उनकी अनुपस्थिति में कोई भी कार्यक्रम न होने की धमकी दी हैं।
बता दे कि पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ के पुत्र जीतू धाकड़ की गुंडागर्दी और अभद्र व्यवहार से नाराज बजरंग दल और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मंत्री पुत्र पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं की मांग है कि अगर मंत्री पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती और साथ ही वह माफी नहीं मांगते है, तो उग्र प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया जाएगा।
FIR दर्ज न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी
पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ के बेटे जीतू धाकड़ के कृत्य से आहत कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे शुभम मुदगल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं द्वारा पोहरी के मुख्य चौराहे पर बैनर और भगवा ध्वज लगाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार देर शाम पूर्व मंत्री पुत्र जीतू धाकड़ अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं खुद को पोहरी का बाप बताते हुए उनके बिना राम मंदिर तो छोड़ों कोई भी कार्यक्रम नहीं हो सकता कहकर धमकी देने लगे।
पूर्व मंत्री पुत्र के इस आचरण के चलते कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है, वह मंत्री पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए पोहरी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। साथ ही साथ कार्रवाई न होने और माफी न मांगने की स्थिति में बजरंग दल और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई हैं।
बता दे कि सुरेश धाकड़ पोहरी विधानसभा से 2018 में कांग्रेस की सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2020 में राजनीतिक संकट के बीच उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए भाजपा में चले गए थे। इसी बीच 2020 के विधानसभा उपचुनाव में बसपा के प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.