प्रतापगढ़- बीते दिनों 25 नंवबर को उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक ब्राह्मण युवक अनुराग मिश्रा की ईट और पत्थरों से सिर कुचलकर निर्ममता पूर्ण हत्या कर दी गई थी और हत्या को छुपाने के लिए हाथ पैर बांधकर शव को नदी में फेंक दिया गया था। इस पूरे मामले में एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद अब पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी दलित युवक रमाकांत उर्फ सोनू सरोज को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानिए क्या था पूरा मामला?
बता दे कि पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अकारीपुर गाँव का बताया जा रहा है, यहां का निवासी अनुराग मिश्रा 23 नंवबर की शाम बारात में जाने का बोलकर घर से निकला था। लेकिन 25 नंवबर की सुबह उसका शव गाँव के ही एक तालाब में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के पिता कृष्णा मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने घटना स्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए और साथ ही तालाब किनारे से अतिरिक्त जूते बरामद किए, इन्हीं जूतों के सहारे पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी तक पहुंची और ढ़ाढर निवासी रमाकांत उर्फ सोनू सरोज को गिरफ्तार कर लिया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी रमाकांत उर्फ सोनू ने आगे बताया कि 6 महीने पहले किसी बात को लेकर उसका अनुराग से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह उसी दिन से बदला लेने की फिराक में घूम रहा था।
इसी दौरान 23 नंवबर को उसने शादी के दौरान अनुराग को देखा और मन ही मन बदला लेने की ठान ली। रात 12 बजे शादी का कार्यक्रम समाप्त होने पर अनुराग जब अपने घर वापस लौट रहा था, इसी बीच गाँव के स्कूल के पास दोनों में एक बार फिर कहासुनी हो गई और मौका पाकर रमाकांत ने अनुराग के सिर पर ईट व पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गया और अत्याधिक खून बह जाने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद उसने पूरे मामले को छुपाने के लिए हाथ पैर बांधकर शव को तालाब में फेंक दिया।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.