कानपुर- उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले में बिधनू के बकौली गाँव में पूर्व प्रधान श्रीराम पाण्डेय की कुल्हाड़ी से काटकर बर्बरता पूर्ण तरीके से हत्या कर दी गई है। परिजनों को मृतक का शव घर से ड़ेढ किलोमीटर दूर एक कच्चे रास्ते (खड़जे) के पास मिला है, जिसके बाद मृतक की पत्नी सरोज पाण्डेय की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया हैं।
आपको बता दे कि वर्तमान में बकौली ग्रामसभा की प्रधान मृतक की पत्नी सरोज पाण्डेय है और मृतक श्रीराम पाण्डेय भी पूर्व में दो बार प्रधान रह चुके हैं। वहीं परिवार में एक बेटा लवकुश और दो बेटी ज्योति और आरती है, जिनकी शादी हो चुकी हैं।
पुलिस सहित फोरेंसिक टीम कर रहीं जांच
घटना बीते दिनों रविवार की बताई जा रहीं है, जहां मृतक के बेटे लवकुश ने बताया कि रविवार देर शाम लगभग आठ बजे उसके पिता छोटी बकौली निवासी राम कुमार के साथ बाजार सब्जी लेने गए थे। जहां दूसरे दिन सोमवार की सुबह उसकी माँ ने उसे फोन कर बताया कि उसके पिता रविवार रात से घर नहीं लौटे हैं। जिसके बाद लवकुश ने अपने बड़े ताऊ सियाराम के बेटे रेवतीरमण को फोन करके पूरी घटना के बारे में बताते हुए पिता को ढूंढने को कहा। जिसके बाद मृतक के परिजन छोटी बकौली निवासी राम कुमार के घर पहुंचे, जहां उसने बताया कि रात के करीब दस बजे श्रीराम उसे घर छोड़कर निकल गए थे
इसके बाद हैरान परेशान परिजन इधर उधर खोज करने लगे और छोटी बकौली से गोसरा गाँव की तरफ निकले ही थे कि 200 मीटर दूर श्रीराम का शव खून से लथपथ अवस्था में खड़जे के पास पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्रित कर लिया है, जिसमें पुलिस ने घटना स्थल से सब्जी का झोला सहित मृतक का मोबाइल और दो चश्मे बरामद किए हैं।
बाइक के नीचे दबा मिला शव
वहीं मृतक श्रीराम पाण्डेय के भतीजे रेवतीरमण ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने चाचा श्रीराम पाण्डेय को खोजते हुए छोटी बकौली से गोसरा गाँव वाली कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो उन्हें एक मोटर साइकिल दिखाई दी, जब पास पहुंच कर देखा तो चाचा का शव बाइक के नीचे दबा था और उनके माथे और गर्दन पर गहरे चोट के निशान थे। उसने आशंका जताई कि आरोपी पहले से घात लगाए बैठे थे और मौका देखकर रास्ते में बाइक रोक कर उनके सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
इस पूरे मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला का कहना है कि मृतक के भतीजे द्वारा हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, इस पूरे मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। साथ ही साथ कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.