धोखाधड़ी के आरोप में भीम आर्मी का पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर की लाखों रूपये की ठगी

सक्ती- छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में लाखों रुपए की ठगी करने वाले भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोप है कि राजेश ने वन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए और नौकरी न लगने पर जब पीड़ित ने अपने रूपये वापस मांगे तो आरोपी पीड़ित को अपने पद का डर दिखाकर धमकाने लगा।

वन विभाग में नौकरी दिलाने का दिया झांसा

धोखाधड़ी कर रूपये ऐंठने का मामला जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां आरोपी राजेश सूर्यवंशी ने साल 2021 में दर्राभांठा निवासी नरेश कुमार दिव्य के बेटे कृष्ण कुमार दिव्य को अपने जाल में फंसा कर भीम आर्मी में शामिल कर लिया और फिर वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे साढ़े चार लाख रुपये ऐंठ लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी और पीड़ित अपने रुपए वापस मांगने लगा।

लेकिन आरोपी राजेश सूर्यवंशी पीड़ित को अपने पद का धौंस दिखाने लगा और धमकाते हुए बोला कि मैं भीम आर्मी छत्तीसगढ़ का प्रदेश उपाध्यक्ष हूं, मेरा क्या कर लोगे। तुम लोगों से जो बन सकें वह कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। जिसके बाद रूपये वापस न मिलने और आरोपी की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने बाराद्वार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़ित के शिकायत दर्ज करवाने के बाद बाराद्वार पुलिस हरकत में आई, आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले राजेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल भेज दिया हैं।

हालांकि इस पूरे मामले के वायरल होने के बाद भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के एफबी पेज से एक पुराना पत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि आरोपी राजेश सूर्यवंशी को 10 दिसम्बर को भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया गया था। वहीं अगर घटना के बारे में बात करें तो आरोपी ने पद पर रहते हुए ही धोखाधड़ी और ठगी को अंजाम दिया था।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांवड़ लेने गए युवकों पर लगा दिया Sc-St Act, विरोध में दर्जन भर गाँव के लोगों ने किया पंचायत का आयोजन

Next Story

Sc-St Act के दुरुपयोग को लेकर गुजरात हाईकोर्ट दुखी, दर्ज मुकदमे को किया खारिज

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…