ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक की टेबल पर भगवान गणेश की मूर्ति, सोने से पहले करते है पूजा

हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बने भारतीय मूल के ऋषि सुनक की सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी आस्था हैं। उनका कहना है कि वह एक हिन्दू है और हिन्दू होना ही उनकी पहचान है, उन्होंने कहा कि भारत उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत हैं।

टेबिल पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की मूर्ति

ऋषि सुनक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके घर में एक मंदिर है, जहां वह रोज रात को सोने से पहले अपने बच्चों के साथ प्रार्थना करते है और उसके बाद ही सोते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उनकी टेबल पर एक हिंदू देवता गणेश जी की मूर्ति भी है, जिन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है।

Gorakhpur uttarpradesh

प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने दिए गए इंटरव्यू में हिंदू धर्म पर भी बात की और कहा कि यह केवल एक धर्म नहीं बल्कि एक ‘जीवन शैली’ है जो सेवा, कर्तव्य और मजबूत पारिवारिक बंधन के मूल्यों को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि हिंदू आस्था ही उन्हें ‘ताकत और लचीलापन’ देती है, ऋषि सुनक ने कहा ‘विश्वास मेरे लिए दो कारणों से बेहद महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए जीवन को एक निश्चित उद्देश्य और अर्थ देने में मदद करता है।

संसद भवन में भागवत् गीता की शपथ

ऋषि सुनक ब्रिटेन के एक ऐसे नेता है, जिनको ईसाई देश में रहते हुए भी भारतीय संस्कृति और विरासत से अत्यधिक लगाव हैं। आपको बता दे कि पिछले दिनों सांसद बनने के बाद भी ऋषि सुनक ने संसद भवन में हिन्दूओं के पवित्र ग्रंथ भागवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी हनुमत जाटव को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Next Story

एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से परेशान युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज

Latest from हरे कृष्णा