हमीरपुर- उत्तरप्रदेश में हमीरपुर पुलिस ने सोशलमीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में एक मौलाना को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोप है कि मौलाना सोहेल अंसारी व एक अन्य युवक आतिफ चौधरी ने इंस्टाग्राम पर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट डालते हुए हमास के आतंकियों को मसीहा बताया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मौलाना को गिरफ्तार कर लिया हैं और साथी युवक की तलाश की जा रहीं हैं।
मुस्लिमों का हितेषी बताते हुआ किया समर्थन
पुलिस का कहना है कि इस समय इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और पूरा भारत देश आतंकवाद के खिलाफ अपने साथी दोस्त इजराइल का समर्थन कर रहा हैं। इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच जिले के मौलाना सोहेल अंसारी व एक अन्य युवक आतिफ चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम सोशलमीडिया अकाउंट से भड़काऊ पोस्ट किया था। जिसमें हमास के आतंकियों को मुस्लिमों का हितैषी बताते हुए फिलिस्तीन के समर्थन में आगे आने की अपील की गई थी।
मौहदा पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान मौदहा कस्बे के हैदरगंज निवासी के रूप में हुई है, साथ ही दोनों आरोपियों के सोशलमीडिया अकाउंट से विवादित पोस्ट भी डिलीट करवा दिया गया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों मौलाना सोहेल अंसारी और आतिफ चौधरी के खिलाफ दो समुदाय के बीच दंगा भड़काने, सोशलमीडिया पर विवादित पोस्ट करने की धाराओं में केस दर्ज किया हैं।
वहीं मौहदा सीओ का कहना है कि मौलाना और उसके साथी द्वारा माहौल बिगाड़ने के इरादे से इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट किया गया था, जिसे सतर्कता बरतते हुए डिलीट करवा दिया हैं और मौलाना सोहेल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथी युवक आतिफ चौधरी की तलाश की जा रहीं हैं।
आपको बता दे कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएम योगी ने सोशलमीडिया के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए हमास का समर्थन करने या किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.