मथुरा: ब्राह्मण पुजारी हत्याकांड में एक महीने बाद भी नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, अनाथ मासूमों बच्चों की किसी ने नहीं ली सुध

मथुरा : उत्तरप्रदेश के मथुरा नगरी में एक महीने पहले एक ब्राह्मण पुजारी नंद किशोर शर्मा को बेरहमी से जिंदा जलाकर मौत के घर उतार दिया था, जिसमें उनके तीनों मासूम बेटे अनाथ हो गए। समय बीतता गया और एक महीने का लंबा समय बीत जाने के बाद भी मथुरा पुलिस इस पूरे मामले में अब तक आरोपियों को पकड़ने में विफल रही है, जिसके चलते परिवार निराश है और न्याय की मांग कर रहा है।

राधा कृष्ण मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों और समारोह कराने वाले पुजारी नंद किशोर शर्मा का जला हुआ बीते दिनों 7 जून को दीनू हाजी का कोथरा दौताना में मिला था। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दुखद रूप से दम तोड़ दिया था। वहीं पुजारी नंद किशोर शर्मा के असामयिक निधन के बाद अब उनके तीनों मासूम बेटों का पालन पोषण और भविष्य खतरे में नजर आ रहा है।

हालाँकि अनेकों ब्राह्मण संगठनों के लोग इस चुनौतीपूर्ण समय में पीड़ित परिवार के समर्थन और सहायता की के लिए उनके साथ खड़े हो गए है। वहीं मृतक नंद किशोर शर्मा के पिता ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए भाजपा नेताओं से समर्थन की कमी और परिवार को कोई भी मुआवजा राशि उपलब्ध न कराएं जाने पर सरकार की आलोचना की हैं। उन्होंने अब तक हुई पुलिस जांच पर भी अपनी गहरी निराशा व्यक्त की और दावा किया कि शायद न्याय पाने के लिए वह बहुत गरीब और कमजोर हैं।

किसी भी राजनीतिक दल या नेता ने नहीं ली पीड़ित परिवार की सुध

नियो पोलिटिको ने इस पूरे मामले में अपडेट लेने के लिए जब मृतक पुजारी के भाई श्याम शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने अपने पिता की भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में असफल रहीं हैं। श्याम ने हमसे बात करते हुए कहा, “न तो इस पूरे मामले में जांच ठीक से हुई है और न ही पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा दिया गया है।” उन्होंने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं ने पीड़ित परिवार की वर्तमान स्थिति जानने और हालचाल पूछने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि पीड़ित एक गरीब ब्राह्मण परिवार हैं।

जहां एक ओर पीड़ित परिवार अपने प्रियजन को खोने का शोक मना रहें है, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस घटना की त्वरित और गहन जांच करके जल्द ही अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेगी। इसके अलावा पीड़ित परिवार वर्तमान सरकार और संबंधित अधिकारियों से इन विकट परिस्थितियों से निपटने में मदद करने के लिए आवश्यक सहायता और मुआवजा राशि प्रदान करने का आग्रह कर रहा हैं। साथ ही संपूर्ण ब्राह्मण समाज परिवार के साथ एकजुटता से खड़ा है और न्याय की मांग कर रहा हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दलित शिक्षक की दादागिरी का वीडियो वायरल, महिला सरपंच को धमकाते हुए कट्टे से किया फायर, FIR दर्ज

Next Story

असाइनमेंट नहीं दिखाया तो लगा दिया SC-ST एक्ट! 16 वर्षीय छात्र परेशान, UP का है मामला

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…