उज्जैन- सोमवार को अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में देर शाम निकाली गई श्रीराम शोभायात्रा पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिसमें शोभायात्रा में शामिल कुछ लोगों को गंभीर चोटे आई हैं और पथराव के दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए है। हालांकि पथराव की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और मामले की जांच में जुट गई हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दे कि पूरा मामला भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया हामा गाँव का है, जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सर्व समाज के द्वारा भगवान श्रीराम की शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। शोभायात्रा के दौरान आतिशबाजी भी की जा रहीं थी, इस दौरान एक पटाखा उड़ कर तेजाराम बौद्ध के घर पर चला गया। जिसके चलते वह आगबबूला हो गया व राहुल पिता नारायण, नारायण पिता नग्गा जी और श्यामू बाई पति नारायण के साथ मिलकर शोभायात्रा को रोक दिया और माँ बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए पथराव शुरू कर दिया।
इतने में ही रणछोड़ पिता लक्ष्मण अपने साथी शिवा पिता रामलाल और दीपक पिता रणछोड़ के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और सभी ने एक राय होकर शोभायात्रा पर पथराव कर दिया। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है, तो वहीं यात्रा में शामिल कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शोभायात्रा पर पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया।
इतना ही नहीं पथराव की घटना के बाद शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों आक्रोशित लोग भैरवगढ़ थाने पहुंच गए और पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। करीब एक घंटे के हंगामे के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच कर रहीं हैं।
वहीं खबरों की माने तो भगवान श्रीराम की शोभायात्रा पर पथराव करने वाले सभी आरोपी कथित तौर पर दलित संगठन भीम आर्मी से जुड़े बताए जा रहें हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.