सागर- मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के चकरा घाट इलाके में हुई 29 वर्षीय ब्राह्मण युवक की हत्या के मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर आफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जमकर नारेबाजी की है, कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने हत्या में शामिल आरोपियों के घर गिराने व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को आवास दिलाने की मांग की गई है।
इतना ही नहीं ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, ज्ञापन में शामिल ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि अगर सात दिनों के भीतर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
जानिए क्या था पूरा मामला?
बता दे कि बीते दिनों 9 फरवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र के चकरा घाट इलाके में चाट का ठेला लगाने वाले एक ब्राह्मण युवक की भरे बाजार चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोतवाली के सामने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया था और ढेड़ घंटे के लंबे समय के बाद प्रशासन के आश्वासन पर परिजनों ने चक्काजाम को समाप्त कर दिया था।
लेकिन पूरे घटनाक्रम में दिन बीत जाने के बाद पीड़ित परिजनों की मांगों को अनदेखा किया गया और आरोपियों पर कोई कार्यवाई नहीं की गई। जिसके बाद मंगलवार को दर्जनों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग चकरा घाट पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इतना ही नहीं ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रदीप दुबे, शिव सेना नेता पप्पू तिवारी, प्रकाश दुबे, दीपक दुबे, दिनकर तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें। ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है, परिवार के पास स्वयं का कोई आवास भी नहीं है। इसलिए प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि पीड़ित परिवार की जल्द से जल्द न्याय दिलाने का काम करें।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.